Breaking News

विधायक उमाशंकर सिंह ने निभाया अपना वादा :जेएनसीयू को सौपी ट्राली संग ट्रेक्टर, विश्वविद्यालय ने किया अभिनंदन






बलिया।। रसड़ा के लोकप्रिय विधायक उमाशंकर सिंह ने जन नायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय से किया गया अपना वादा पूरा करते हुए विश्वविद्यालय के क़ृषि छात्रों की पढ़ाई मे सहयोग के लिए अपने अनुज के हाथों ट्राली संग ट्रैक्टर को उपहार मे भेजनें का काम किये। इस कार्य के बदले उमाशंकर सिंह, विधायक, रसड़ा, बलिया का बुधवार को जेएनसीयू में अभिनंदन किया गया। उमाशंकर सिंह के अनुज रमेश सिंह ने यह अभिनंदन पत्र स्वीकार करते हुए कहा कि पूरे जनपद एवं इसके निवासियों की सेवा करना ही विधायक जी के जीवन का उद्देश्य है।  विवि के विकास हेतु आगे भी हम तत्पर रहेंगे। कहा कि आप सबकी दुआओं का ही असर है कि हम प्रत्येक विपरीत परिस्थिति से उबर आते हैं। 



उमाशंकर सिंह ने पिछले स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर विवि के कृषि संकाय के विद्यार्थियों की सुविधा के लिए विवि को ट्रैक्टर और ट्राली देने का वचन दिया था। आज अपने वादे के अनुसार उन्होंने विवि को आज ट्रैक्टर और ट्राली प्रदान की। 

कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने इस अवसर पर रसड़ा विधायक का आभार व्यक्त किया। कहा कि जनता में लोकप्रिय विधायक ने लोकसेवा एवं लोकोपकार का नया मानदंड स्थापित किया है। जनपद एवं क्षेत्र के विकास के लिए विधायक जी कृत संकल्पित होकर निरंतर कार्यरत रहते हैं। उन्होंने आज अपनी उदारमना व्यक्तित्व को पुनः प्रमाणित करते हुए विवि को जो उपहार दिया है, उसके लिए विवि परिवार  उनका आभारी है। कुलपति ने विधायक जी के दीर्घ एवं स्वस्थ जीवन की मंगलकामना भी की। 



कुलसचिव एस. एल. पाल ने  विधायकजी को प्रदान किये जा रहे अभिनंदन पत्र का वाचन किया और उनकी उदारता की प्रशंसा की। वित्त अधिकारी आनंद दूबे ने कहा कि मुझे अब तक एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं मिला जिसने विधायक जी की आलोचना की हो, हर व्यक्ति से उनकी तारीफ ही सुनी है। ऐसे लोकप्रिय विधायक कम ही होते हैं जो दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जनप्रिय राजनेता बन जाएं। 

इस अवसर पर विवि में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम का संचालन डाॅ. प्रमोद शंकर पाण्डेय ने किया। डाॅ. प्रियंका सिंह, प्रो. अखिलेश राय, प्रो. अशोक सिंह, अशोक श्रीवास्तव के साथ विवि के प्राध्यापक, कर्मचारी उपस्थित रहे।