रसड़ा पुलिस की टूटी तंद्रा : मोबाइल दुकान से चोरी हुए मोबाइल के साथ चार चोरो को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट अखिलेश सैनी
बलिया।। नवागत कप्तान डॉ ओमवीर सिंह की हनक ने जाड़े मे सुस्त पड़ी रसड़ा पुलिस को जागने पर मजबूर कर दिया है। जिसका परिणाम यह हुआ कि रसड़ा पुलिस ने मोबाइल की दुकान से चोरी हुए मोबाइल सेट और अन्य सामानो को बरामद करते हुए चार शातिर चोरो को भी गिरफ्तार कर लिया है।
बता दे कि रसड़ा कोतवाली पुलिस ने पांच जनवरी की रात नगर के भगत सिंह तिराहे समीप श्रीनाथ कटरा में मोबाइल की दुकान के शटर काटकर चोरी किए गए लाखों के मोबाइल सहि अन्य सामान के साथ घटना को अंजाम देने वाले चार युवकों सहित एक किशोर को रविवार की रात मंदा रेलवे क्रासिंग के समीप से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक आेमवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी मोहम्मद फहीम कुरैशी तथा प्रभारी निरीक्षक रत्नेश सिंह के दिशा निर्देशन में इस चोरी के पर्दाफाश के लिए गठित की गई टीम में शामिल उपनिरीक्षक विश्वदीप सिंह, दुर्गेश गोड़ भगत सिंह तिराहे के पास रात्रि गश्त व चेकिंग कर रहे थे। पुलिस टीम ने मंदा रेलवे क्रासिंग के समीप घेराबंदी कर वाहनों की तलाशी शुरू की तो मंदा की तरफ से ईरिक्शा आता दिखाई दिया।
पुलिस ने ईरिक्शा पर सवार मनोज कुमार, राजू कुमार तथा साधू निवासी मंदा, रितेश कुमार निवासी कटया व एक 17 वर्ष का किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया उक्त चोरों के पास से बोरी, कार्टून व ट्राली बैंग में रखे 62 मोबाइल फोन, 21 इईयर फोन, 9 नेक बैण्ड, 15 एडाप्टर चार्जर, 6 अदद पावर बैंक, 294 मोबाइल बैटरी, मोबाइल फोन का 254 अदद फोल्डर बरामद हुआ तथा चालक की सीट को खोल कर देखा गया तो उसमें एक अदद ग्रैन्डर (कटर मशीन) भी बरामद कर लिया। पुलिस ने चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए गिरफ्तार आरोपितों का चालान कर दिया।