Breaking News

जिलाधिकारी ने की चकबंदी प्रक्रियाधीन ग्रामों की प्रगति की समीक्षा

 



 बलिया।। जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के चकबंदी प्रक्रियाधीन ग्रामों की प्रगति की समीक्षा की।जिलाधिकारी ने चकबंदी प्रक्रियाधीन ग्रामों की ग्रामवार समीक्षा के दौरान मानक कारगुजारी के अनुसार अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए उप संचालक चकबंदी  मातादीन मौर्य को चकबंदी प्राधिकारियों, कानूनगो एवं लेखपालों की जिम्मेदारी तय कर, इनके द्वारा प्रतिदिन किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर मानक कारगुजारी के अनुसार चकबंदी कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने मानक कारगुजारी के अनुसार चकबंदी कार्यों में प्रगति न पाए जाने/कार्य में लापरवाही पाए जाने पर लेखपाल श्री रवींद्र कुमार को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए।



           जिलाधिकारी ने पड़ताल कार्यों की समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने चकबंदी वादों के निस्तारण में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर चकबंदी अधिकारी चितबड़ागांव को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने चकबंदी वादों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा करते हुए 03 वर्ष से अधिक समय से लंबित चकबंदी के वादों के निस्तारण के साथ ही अन्य चकबंदी वादों के निस्तारण में प्रगति लाने के भी निर्देश दिए। 

         बैठक में उप संचालक चकबंदी ने कहा कि वर्तमान में 44 ग्राम चकबंदी प्रक्रियाधीन है, जिस पर जिलाधिकारी ने ग्रामवार प्राथमिकता तय कर चकबंदी वादों/कार्यों का निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। मौके पर जाकर भी चकबंदी के कार्यों को निस्तारित किया जाय।

           बैठक में बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी श्री सचेंद्र कुमार सिंह व श्री नरेंद्र सिंह सहित विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।