Breaking News

सोमवार की रात मे भी चोर रहे रसड़ा पुलिस पर भारी,नरायनपुर गांव मे की नगदी समेत लाखों की चोरी :नगर में चोरी की घटनाओं को लेकर व्यापार कल्याण समिति ने सीओ रसड़ा को दिया पत्रक

 


"श्रीनाथ मोबाइल संगम" में हुई चोरी की घटना के पर्दाफाश की मांग  

रिपोर्ट अखिलेश सैनी

रसड़ा (बलिया)।। गत 5 जनवरी की मध्य रात्रि में नगर के भगतसिंह तिराहे के समीप श्रीनाथ कटरे के ऊपरी मंजिल पर स्थित "श्रीनाथ मोबाइल संगम" से लाखों की चोरी की घटना से अभी व्यापारी सहमे ही थे कि नरायनपुर गांव मे सोमवार की रात मे एक घर का ताला तोड़कर 30 हजार से अधिक नगदी और अन्य लाखों रूपये के इलेक्ट्रोनिक सामानों व अन्य कीमती सामानों पर हाथ साफ करके जता दिया कि रसड़ा पुलिस की कमान जिन हाथों मे है वो रसड़ा की जनता को सुरक्षित रखने मे सक्षम नहीं प्रतीत हो रहा है।

बता दे कि मंगलवार को "श्रीनाथ मोबाइल संगम"प्रोपराइटर रोहित अग्रवाल, की दुकान में हुई चोरी की घटना को लेकर व्यापार कल्याण समिति, का एक प्रतिनिधिमंडल संरक्षक सुरेश चन्द के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक, रसड़ा से मिलकर पत्रक सौंपा। पूर्व में स्टेशन रोड स्थित कई दुकानों के लगे सीसीटीवी कैमरों की चोरी की घटना का उल्लेख करते हुए इन सभी चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने तथा नगर में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की ताकि, व्यापारियों के अन्दर सुरक्षा की भावना कायम हो सके एवं चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सके। पत्रक देने वालों में अध्यक्ष मोहम्मद युनूस, उपाध्यक्ष गोपाल जी, आशुतोष सोनी, मुख्तार अहमद, मुमताज अहमद शामिल रहे।



चोरी की दूसरी घटना रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रसड़ा-बलिया मार्ग के नरायनपुर गांव के समीप सोमवार की रात्रि मे हुई है। जहां चोरों ने एक घर के दरवाजा का ताला तोड़कर 30 हजार से अधिक नकदी सहित एलसीडी टीवी, इन्वर्टर, बैट्री, वायरिंग का तार, कंबल सहित लाखों का सामान लेकर भाग निकले। चोरी की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस जांच में जूट गई है। रसड़ा नगर के स्टेशनरोड निवासी आशीष कुमार जायसवाल नरायनपुर में मकान बनवाए हैं और उनका परिवार वहां अक्सर जाता आता रहता है। सोमवार की रात्रि सभी लोग रसड़ा में ही थे कि चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए दरवाजा का ताला तोड़कर अंदर चले गए और लाखों का सामान चुरा कर आसानी से भाग निकले। पीड़ित आशीष कुमार जायसवाल द्वारा सबसे पहले डायल 112 को सूचना उसी रात दी गई। पुलिस घटना स्थल का निरीक्षण कर चोरों का पता लगाने में जूट गई है।