Breaking News

बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए सेल्फ एस्टीम प्रशिक्षण संपन्न






डा सुनील कुमार ओझा 

बलिया।। मंगलवार को विकास क्षेत्र दुबहड़ जनपद बलिया  में स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अंतर्गत सेल्फ एस्टीम मीना मंच जीवन कौशल पावर एंजल सशक्तिकरण एवं नेतृत्व क्षमता प्रदान करने हेतु विकास क्षेत्र की उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालय व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की मीना सुगमकर्ताओं का प्रथम बैच का प्रशिक्षण संपन्न हुआ।



प्रशिक्षण में प्रगति के पंख आधा फुल कॉमिक सीरीज अरमान माड्यूल सेल्फ डिफेंस आदि विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार पूर्वक परिचर्चा हुई। इस दौरान मीना मंच का गठन आत्मरक्षा क्लब सुगमकर्ता के कार्य पर भी विस्तार से चर्चा हुई।प्रशिक्षण के उपरांत सभी सुगमकर्ता अपने-अपने विद्यालयों में बच्चों के सशक्तिकरण हेतु कार्य करेंगे। प्रशिक्षण  मास्टर ट्रेनर प्रवीण कुमार   एवं  संजय कुमार तिवारी के द्वारा प्रदान किया गया।प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग सीमेट प्रयागराज के द्वारा की जा रही है। उक्त प्रशिक्षण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री मनीष कुमार सिंह के दिशा निर्देश में एवं खंड शिक्षा श्री पंकज कुमार सिंह जिला समन्वयक प्रशिक्षण श्री अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में संचालित हुआ। आज  सभी सुगमकर्ताओं को प्रशिक्षण  संबंधी प्रमाण पत्र वितरित किया गया।