नरेंद्र द्विवेदी सुलतानपुर और सूर्य कुमार मिश्र अयोध्या के पुनः बनाए गये अध्यक्ष
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिला इकाइयों का पुनर्गठन शुरू
प्रयागराज।।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रान्तीय अध्यक्ष प्रभा शंकर ओझा ने संगठन को रजत जयंती वर्ष में संगठन की विशिष्ट पहचान बनाने की दिशा में सार्थक पहल के लिए उत्तर प्रदेश के कई जिला इकाइयों के अध्यक्षों की घोषणा करते हुए पहली सूची निर्गत की है,जिसमें सुलतानपुर के वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र द्विवेदी को पुनः अध्यक्ष बनाया गया है।
अयोध्या के लिए सूर्य कुमार मिश्र , आजमगढ़ के लिए दुर्गा राय , बलिया के लिए राणा प्रताप सिंह , लखनऊ के लिए वीरेंद्र मिश्र , यमुनापार प्रयागराज के लिए राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय , गंगापार ( प्रयागराज) के लिए श्याम कृष्ण शुक्ल , कौशाम्बी के लिए हिमाचल मौर्य , सोनभद्र में महेश पाण्डेय की घोषणा पहले ही की जा चुकी है । सभी जिलों में तहसील इकाइयों के गठन के लिए निर्देश दिए गए हैं। शीघ्र ही उत्तर प्रदेश इकाई के पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी।