सीडीओ की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनातर्गत विषय विशेषज्ञ इमपैनलमेंट समिति की बैठक सम्पन्न
बलिया।।मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज की अध्यक्षता में विकास भवन में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनातर्गत विषय विशेषज्ञ इमपैनलमेंट समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में अतिथि प्रवक्ता के लिए प्राप्त 17 आवेदनों में से उपस्थित 13 आवेदनकर्ताओं का साक्षात्कार सम्पन्न हुआ, जिसमें अर्थशास्त्र, सामाजिक मुद्दे और न्याय, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, भौतिक विज्ञान, गणित एवं अंग्रेजी इत्यादि विषयों के अतिथि प्रवक्ता उपस्थित हुये। साक्षात्कार का प्रतिफल विषय विशेषज्ञ इम्पैनलमेंट समिति द्वारा बाद में घोषित किया जायेगा।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, प्राचार्य राजकीय महिला महाविद्यालय एवं कोर्स कोआर्डिनेटर उपस्थित थे।