Breaking News

सड़क हादसे ने छिनी युवा चिकित्सक एके स्वर्णकार की जिंदगी, चिकित्सक समुदाय स्तब्ध

  

                                 फ़ाइल फोटो 

बलिया : जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एके स्वर्णकार की शनिवार की रात सड़क हादसे में मौत से बलिया जनपद के चिकित्सक समुदाय को स्तब्ध कर दिया है। घटना रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के संवरा के पास की है। डॉ. एके स्वर्णकार की मौत से जनपद में शोक की लहर है। 



बता दे कि मूल रूप से झांसी के रहने वाले डॉ. एके स्वर्णकार की तैनाती जिला चिकित्सालय बलिया में थी। वर्तमान मे एमडी की पढ़ाई कर रहे डॉ. स्वर्णकार एजुकेशन लीव पर थे। शनिवार को वे लखनऊ से बलिया आ रहे थे, तभी राजधनी रोड पर स्थित रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के संवरा के पास उनकी कार दुर्घटना की शिकार हो गयी। हादसे में डा. का निधन हो गया। डा. स्वर्णकार की जनपद में बहुत प्रसिद्धि थी और रोगों के इलाज में उनकी काफी पकड़ थी। उनके निधन से पूरे जिले में शोक की लहर है।