जिलाधिकारी ने की सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं/इंडिकेटर्स की प्रगति की समीक्षा
सभी अधिकारी आमजन की शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध करें सुनिश्चित
ए-आर कोऑपरेटिव को चेतावनी जारी करने के निर्देश
बलिया।। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं/इंडिकेटर्स की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान फैमिली आईडी, छात्रवृत्ति, जल-जीवन मिशन, 15 वां वित्त आयोग (पंचायत), सेतुओं के निर्माण कार्य, पर्यटन के कार्य तथा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आदि में ग्रेड 'डी' या 'ई' प्राप्त होने पर नाराजगी प्रकट करते हुए संबंधित अधिकारियों को योजना में शत-प्रतिशत प्रगति लाते हुए 'ए' प्लस ग्रेड लाने के निर्देश दिए। उन्होंने फैमिली आईडी में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रतिदिन समीक्षा करते हुए प्रगति सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्ययोजना बनाकर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में प्रगति लाई जाय।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता,विद्युत से एक मुश्त समाधान योजना में प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए और प्रगति सुनिश्चित करने तथा सरकारी कार्यालयों एवं सरकारी आवासों में स्मार्ट मीटर लगाए जाने के कार्य को 15 मार्च तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को समन्वय बनाकर प्रगति लाने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने अधिशासी अभियंता,विद्युत को विद्युत से संबंधित सभी शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने साधन सहकारी समितियों में खाद की उपलब्धता समय से सुनिश्चित कराने में लापरवाही बरतने पर नाराजगी प्रकट करते हुए ए-आर कोऑपरेटिव को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ए-आर कोऑपरेटिव को सभी साधन सहकारी समितियों में पर्याप्त खाद की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों व ग्राम प्रधानों से समन्वय कर तथा कृषि विभाग के कार्मिकों की ड्यूटी लगाकर फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में तेजी से प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता,लोनिवि को एनएच सड़क की चौड़ीकरण के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के साथ ही निर्माणाधीन सभी सड़कों एवं पुल का निर्माण कार्य समयबद्ध पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि अस्पतालों में एक्सरे मशीन सहित सभी उपकरणों की क्रियाशीलता को सुनिश्चित रखी जाय। मरीज को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाय। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाए जाने में भी प्रगति लाई जाय। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि ई-ऑफिस के माध्यम से ही पत्राचार किया जाय। आमजन की शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण किया जाय।
बैठक में बताया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की नियुक्ति का कार्य 10 फरवरी तक पूर्ण कर लिया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री ओजस्वी राज, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री वीपी द्विवेदी एवं जिला अर्थ व संख्या अधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।