बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत गुलाब देवी कन्या स्नाकोत्तर महाविद्यालय में किया गया आयोजन
बलिया।।जिलाधिकारी के निर्देशानुसार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर PCPNDT अधिनियम के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन गुलाब देवी कन्या स्नाकोत्तर महाविद्यालय में किया गया।
एडo पूनम सिंह अस्सिटेंट L.A.D.C के द्वारा कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के बारे में बताया गया। काउंसलर श्रीमती पूजा सिंह के द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला, स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन की जानकारी देने के साथ ही वन स्टाप सेंटर तथा चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली एवं वहां प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में 18वर्ष से कम उम्र के बालक/बालिकाओं के साथ हों रही यौन हिंसा से बचने व उनकी शिकायत करने, अपनी बात खुलकर रखने के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उनके अधिकारों के बारे में बताया गया। सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1090 की जानकारी भी प्रदान की गई। दहेज प्रथा को समाप्त करने, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकने ,बालश्रम को रोकने के लिए सभी को जागरूक किया।
इस अवसर पर एंडo पूनम सिंह अस्सिटेंट LADC, प्रोo निवेदिता सिंह प्राचार्य तथा वन स्टॉप सेंटर से मनोसामाजिक परामर्शदाता पूजा सिंह,बैजंतीमाला,अरविंद चौबे तथा आदि लोग उपस्थित रही।