राजकीय बालगृह में सिविल डिफेंस ने वितरित किए कपड़े
लखनऊ।। नववर्ष के अवसर पर सिविल डिफेंस लखनऊ के प्रखंड गोमतीनगर द्वारा आज राजकीय बाल गृह शिशु प्राग नारायण रोड लखनऊ में रहने वाले छोटे छोटे बच्चों को कपड़े वितरित किए गए।
राष्ट्रपति पदक से अलंकृत नागरिक सुरक्षा लखनऊ के सीनियर असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर मनोज वर्मा के मुख्य आतिथ्य में प्रखण्ड गोमती नगर पोस्ट नंबर दस के प्रस्तवित पोस्ट वार्डन मोहम्मद शफीक द्वारा बच्चों को कपडा वितरण का कार्यक्रम अयोजित किया गया। इस अवसर पर कपड़ा वितरण के साथ साथ बच्चों को चिप्स, बिस्किट, टॉफी भी दिया गया। कपड़ा और खाने पीने की चीजें पाकर बालगृह में मौजूद नन्हे मुन्ने बच्चे खुशी से झूम उठे।
नागरिक सुरक्षा गोमती नगर प्रखंड के कपड़ा वितरण कार्यक्रम में गोमती नगर के वरिष्ठ सहायक उप नियत्रक मनोज वर्मा, गोमती नगर के कर्मठ वार्डन नफीस अहमद, वारिस अली खान, आशीष कुमार, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद कासिब और उपस्थित रहें।