कब्रिस्तान के बीच मे दबंग ने बनायीं सिंचाई के लिए कच्ची नाली, कब्रों मे पानी भरने से मुस्लिम समुदाय आक्रोषित
एसडीएम ने कोतवाल रसड़ा को दिया जाँच के बाद वैधानिक कार्यवाही का आदेश
अखिलेश सैनी
रसड़ा बलिया।। रसड़ा ब्लाक क्षेत्र के कोप गांव की कब्रिस्तान की भूमि के बीचोबीच से कुछ दबंग किस्म के व्यक्तियों द्वारा नाली बनाकर सिंचाई के लिए पानी बराने के चलते नाली का पानी कब्रिस्तान में बहने से मुस्लिम समाज के लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया है। बुधवार को गांव के कमालुद्दीन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी रसड़ा संजय कुमार कुशवाहा को पत्रक देकर कब्रिस्तान की भूमि से नाली को बंद कराने तथा आरोपित के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है।
पत्रक में आरोप लगाया गया है कि आरोपित व्यक्ति द्वारा कब्रिस्तान की भूमि से कच्ची नाली बनाकर खेत में सिंचाई के लिए पानी ले जाने से नाली के पानी से कब्र भर जा रहे हैं। यह सिलसिला काफी दिनों से किया जा रहा है तथा मना करने पर वह मारपीट पर उतारू हो जा रहा है। उपजिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक रसड़ा को जांच कर विधिक कार्रवाई का निर्देश दिया है।