Breaking News

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर "एड्स जागरूकता एवं रोकथाम में युवाओं की भूमिका"पर संगोष्ठी आयोजित

 







डॉ सुनील कुमार ओझा 


बलिया।।  12.01.2025 को श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बलिया के  प्राचार्य प्रोफेसर रवीन्द्र नाथ मिश्र के निर्देशन एवं मार्गदर्शन तथा  रेड रिबन क्लब एवं रा0से0यो0 की पाँचों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस एवं *राष्ट्रीय युवा दिवस* के अवसर पर *"एड्स जागरूकता एवं रोकथाम में युवाओं की भूमिका"* विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन महाविद्यालय के राजेन्द्र प्रसाद सभागार में किया गया। *कार्यक्रम की अध्यक्षता* जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के *कृषि संकाय के डीन प्रोफेसर धर्मेंद्र सिंह* ने किया। अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर बृजेश सिंह ने एड्स संबंधी जागरूकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। हिंदी विभाग के प्रोफेसर जैनेंद्र कुमार पाण्डेय नें स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। मृदा रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह ने स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन एवं मूल्य पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं को बताया कि जीवन में सफलता के लिए एकाग्रता एवं अनुशासन बड़ा महत्व होता है। 



 कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर धर्मेंद्र सिंह ने एड्स की रोकथाम में युवाओं की भूमिका विषय पर प्रकाश डालते हुए विवेकानंद जी के विचारों से प्रेरणा लेकर  राष्ट्र के प्रति अपना योगदान देने के लिए अहवाह्न किया । उक्त कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर कौशल कुमार पाण्डेय ने एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर मुनेंद्र पाल ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 राजीव शुक्ला, डॉ0 शिवनारायण यादव, डॉ0 रमेश कुमार राय एवं अमित सिन्हा आदि सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं,स्वयं सेवक  उपस्थित रहे।