Breaking News

मासिक धर्म स्वच्छता एवं सेनेटरी पैड वितरण कार्यक्रम का आयोजन

 





बलिया।। शुक्रवार को जिलाधिकारी के आदेशानुसार तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी  के नेतृत्व में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के 10 वर्ष पूरा होने तथा अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में  मासिक धर्म स्वच्छता एवं सेनेटरी पैड वितरण कार्यक्रम का आयोजन डॉo रामविचार रामरती सरस्वती बालिका विद्या मंदिर,रामपुर उदयभान में आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि ACMO डॉo पद्मावती गौतम तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती उमा देवी जी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ  किया गया ।



 जिसके उपरांत वन स्टॉप सेंटर की  सामाजिक परामर्शदाता पूजा सिंह के द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा घरेलू हिंसा,बाल विवाह , बाल श्रम और संचालित विभिन्न का कल्याणकारी योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना सामान्य स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना,वन स्टॉप सेंटर के कार्य प्रणाली एवं  उनसे प्राप्त होने वाले सुविधाओं तथा चाइल्ड हेल्पलाइन, बच्चियों को मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में भी जानकारी दिया गया। सरकार द्वारा संचालित टोल फ्री नंबर 1090, 1098 1076, 102, 108, 181 के बारे में भी समस्त छात्रों को बताया गया । विद्यालय की 400 बच्चियों को सेनेटरी पैड,नाश्ता का वितरण भी किया गया ।  कार्यक्रम में ACMO डॉo पद्मावती गौतम, प्रधानाचार्या श्रीमती उमा देवी,वन स्टॉप सेंटर से पूजा सिंह, हर्षवर्धन, सोनी यादव,अरविंद चौबे तथा चाइल्ड हेल्पलाइन से अंजली सिंह और विद्यालय की अध्यापकीकाएं तथा छात्राएं आदि  लोग उपस्थित रही।