Breaking News

लगा नया 10 एमबीए पॉवर परिवर्तक, लोगो को मिलेगी लो वोल्टेज की समस्या से निजात




रिपोर्ट अखिलेश सैनी

रसड़ा बलिया।। रसड़ा क्षेत्र के अति महत्वपूर्ण विद्युत उपकेंद्रों में शुमार जाम में पांच एमबीए पावर परिवर्तक के स्थान पर शासन द्वारा 10 एमबीए पावर परिवर्तक शनिवार की देर सायं लगा कर हजारों उपभोक्ताओ को बसंत उत्सव पर नई सौगात देने का कार्य किया गया है। इस उपकेंद्र से जाम, सिंगही, गोपालपुर फीडरों के हजारों विद्युत उपभोक्ताओं को अब गर्मी में भी निर्बाध बिजली मिलने की हसरतों को एक नया मुकाम मिल गया है। उपखंड अधिकारी नगरा एके भारती व विद्युत उपकेंद्र जाम के अवर अभियंता जय नारायण भारती की पहल पर विभागीय उच्चाधिकारियों ने अंतत: इस उपकेंद्र से जुड़े उपभोक्ताओं को दस एमबीए पावर परिवर्तक लगाने की अनुमति प्रदान कर दी। शनिवार की देर रात्रि तक इस बडे ट्रांसफार्मर को लगाने के बाद रविवार दोपहर तक टेस्टिंग के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है। अवर अभियंता जय नारायण भारती ने बताया कि इस दस एमबीए पावर परिवर्तक के लग जाने से 6500 विद्युत उपभोक्ताआें को गर्मी भी निर्वाध बिजली आपूर्ति मिलेगी वहीं लो बोल्टेज की समस्या का समाधान हो जायेगा।