नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, महाकुम्भ जाने वाले यात्रियों की भीड़ मे भगदड़,लगभग 18की मौत, 50 के घायल होने की सूचना, बैठायी गयी जांच
नई दिल्ली।। प्रयागराज महाकुम्भ मे स्नान के लिये नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने के दौरान हुई भगदड़ मे लगभग 18 लोगों की मौत और 50 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है। घायलों को अस्पताल मे भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है। भगदड़ का कारण प्लेटफार्म नंबर 12,13,14,15,16 पर अत्यधिक भीड़ होना बताया जा रहा है। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भगदड़ मे श्रद्धालुओं की मौत पर दुख व्यक्त किया है।
दिल्ली के उप राज्यपाल ने दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि कुछ लोगों की मौत हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कम से कम 50 लोग घायल हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार भगदड़ में 18 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में महिलाओं की संख्या अधिक है। सूचना के अनुसार एलएनजेपी अस्पताल में 15 शव पहुंचे है । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भगदड़ से मौतों पर दुख जताया। रेलवे ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए।
दो ट्रेंनें रद्द होने से मची अफरातफरी
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ मे कई यात्री बेहोशी की हालत में बचाए गए। एनडीएलएस पर भगदड़, प्रयागराज के लिए दो ट्रेनें रद्द कर दी गईं, जिससे रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। भारी भीड़ की वजह से 4 महिलाएं बेहोश, दो लोगों को अस्पताल ले जाया गया। प्रयागराज जाने के लिए भारी भीड़ उमड़ी है।प्लेटफॉर्म नंबर 13-14 की घटना है ।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आज रात भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। घटना की सूचना रात 9:55 बजे मिली, जिसके बाद रेलवे प्रशासन और सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे।
सूत्रों के मुताबिक, प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों के रद्द होने के कारण स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। अचानक हुई ट्रेन कैंसिलेशन की घोषणा के बाद यात्री घबरा गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति बन गई।
भगदड़ में कई यात्रियों के घायल होने की खबर है, जिन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। रेलवे स्टेशन पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और राहत कार्य जारी है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से शांत रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
प्रधानमंत्री ने जताया दुख
प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ (जैसी स्थिति) से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्दी ठीक हो जाएं।'' उन्होंने कहा कि अधिकारी इस स्थिति से प्रभावित सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं।
अचानक क्यों हुई ट्रेंनें रद्द, की जा रही है जाँच
रेलवे अधिकारी इस पूरी घटना की जांच कर रहे हैं कि ट्रेनें क्यों रद्द की गईं और क्या पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई थीं या नहीं। प्रभावित यात्रियों के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किए जा सकते हैं। इस घटना को लेकर यात्रियों में नाराजगी देखी जा रही है और रेलवे प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे के मामले पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का X पोस्ट
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (एनडीएलएस) पर स्थिति नियंत्रण में है।दिल्ली पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंच गई है।घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।अचानक हुई भीड़ को निकालने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।