Breaking News

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मे हुआ जनपद स्तरीय कैरियर गाइडेंस मेला 2024-25 का आयोजन



बलिया।। समग्र शिक्षा (माध्यमिक) के अंतर्गत जनपद स्तरीय कैरियर गाइडेंस मेला 2024-25 का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बलिया के प्रांगण में भव्य आयोजन हुआ l मुख्य अतिथि ओजस्वी राज (आईएएस) मुख्य विकास अधिकारी बलिया ने कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किये l इनके साथ जिला विद्यालय निरीक्षक  बलिया, सहजिला विद्यालय निरीक्षक बलिया, प्रधानाचार्य शशि प्रकाश राय,प्रधानाचार्य अतुल तिवारी, प्रधानाचार्य ओम प्रकाश यादव,  इस विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती रंजनी श्रीवास्तव, प्रमोद श्रीवास्तव साथ रहे. मुख्य,अतिथि का स्वागत जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया देवेंद्र कुमार गुप्ता एवं सह जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया राम आश्रय यादव ने अंग वस्त्रम  स्मृति चिन्ह एवं बुके देकर  किया।



 मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने बच्चों को अपने संबोधन में करियर के प्रति जागरूकता,भविष्य की उड़ान में अपना अनुभव साझा करते हुए बताया, कि बच्चों को लक्ष्य पर ध्यान रखना चाहिए।किसी भी परिस्थिति में आप अपने लक्ष्य से भटकीये मत, अगर ऐसा करते हैं तो सफलता एक दिन जरूर आपके कदमों को चूमेगी। उन्होंने बच्चों को रामायण का उदाहरण देते हुए कहा कि यद्यपि रावण के पास बहुत सारा धन संपदा,ज्ञान सब कुछ था,लेकिन श्री रामचंद्र जी के पास चरित्र और सिद्धांत था और इस चरित्र के बल पर रावण जैसे प्रख्यात विद्वान एवं वैभव संपदा से परिपूर्ण पर विजय प्राप्त कर लिये। उन्होंने बच्चों को करियर से संबंधित प्रश्नों का उत्तर बहुत सहजता से देते रहे  और बच्चों ने एक से एक बढ़कर करियर पर  प्रश्न पूछते रहे।








 जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया देवेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि जनपद के प्रत्येक राजकीय विद्यालयओ में करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया है। जिसमें उनके गुरु जनों द्वारा बच्चों के भविष्य के बारे में बताया गया है। उन्होंने बच्चों से कहा कि करियर के प्रति की बगुला दृष्टि होनी चाहिए, लक्ष्य से बिल्कुल भटकना नहीं चाहिए। सहजिला विद्यालय निरीक्षक बलिया ने बताया कि जनपद स्तरीय करियर मेला में जनपद के समस्त राजकीय विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। पूरे जनपद से  प्रतिभागी बच्चों में करियर उड़ान  के प्रति स्पष्ट झलक देखने को मिल रही थी।

 कार्यक्रम के नोडल प्रभारी राकेश कुमार पांडे एवं  श्रीमती निर्मला पांडे के साथ डॉ. इफ्तेखार खान,साजिदा बानो, अनन्या पांडे, रश्मि राय, डॉ. शबनम बानो, कुमार बृजेश, आनंद प्रकाश मिश्रा के साथ ही पूरे जनपद के बच्चों के साथ सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं,स्काउट- गाइड एवं एनसीसी के कैडेटों का योगदान महत्वपूर्ण रहा। कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार पांडे एवं आभार जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया देवेंद्र कुमार गुप्ता ने किया।