Breaking News

महाकुंभ 2025 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने दिखाया अपनी कला का जलवा







प्रयागराज।। महाकुंभ 2025 के अंतर्गत संस्कृति मंत्रालय उत्तर प्रदेश के राज्य ललित कला अकादमी पंडाल कलाकुंभ सेक्टर 7 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दृश्य कला विभाग के विद्यार्थियों ने आउटरीच एक्टिविटी के तौर पर रेखांकन किया। इस दौरान छात्रों ने कलाकुंभ में आए दर्शकों के पोट्रेट स्केच बनाए।



          दृश्य कला विभाग के प्रोफेसर डॉ. सचिन सैनी के निर्देशन में युग सिंह, शिवम, श्रेया शुक्ला, अपर्णा कुशवाहा, युवराज, सिद्धार्थ सिंह, अदविति, ऋषभ शुक्ला आदि ने श्रद्धालुओं के स्केच 10 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक निरंतर बनाएंगे। श्रद्धालु इस प्रकार की फनकारी और कलाकारी को देखकर उत्साहित हुए।

       कला कुंभ अंतर्गत राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ द्वारा आयोजित प्रदर्शनी के संयोजक अकादमी सदस्य वरिष्ठ कलाकार रवीद्र कुशवाहा, डॉ सचिन सैनी, आशुतोष त्रिपाठी, अर्चना पांडेय ने युवा कलाकारों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें आगे भी अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित किया।