Breaking News

बैंक के लॉकर से गायब हुए 21.58 लाख रूपये का एफआईआर दर्ज होने के 48 घंटे बाद भी रसड़ा पुलिस के हाथ खाली




अखिलेश सैनी 

रसड़ा बलिया।। बड़ौदा यूपी बैंक शाखा संवरा के लाकर से रहस्मय तरीके से गायब हुए 21.58 लाख रूपये का सुराग 48 घंटे बाद भी पता नहीं चल सका है। पुलिस अधीक्षक आेमवीर सिंह द्वारा गठित टीम द्वारा बैंक प्रबंधक व कैशियर को हिरासत में लेकर घटना के पर्दाफाश करने में जूटी हुई है। शाखा प्रबंधक चंद्रभूण राय की तहरीर पर रसड़ा पुलिस ने कैशियर स्वामीनाथ निवासी छितौनी के खिलाफ विभिन्न धाराआें में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।


 तहरीर में शाखा प्रबंधक ने कहा है कि 27 जनवरी 2025 को छितौनी शाखा से 15 लाख रेशीटेंस आया था तथा अपनी शाखा में लेन-देन के पश्चात अवशेष राशि 2157658 अपनी शाखा की तिजोरी में कैशियर स्वामीनाथ ने मेरी भी चाभी लेकर तिजोरी में रखा गया परंतु उनके द्वारा तिजोरी का लाक मेरी चाभी से छल करते हुए बंद न करके मुझे चाभी वापस कर दी गई और मुझे संदेह है कि उनके द्वारा बाद में तिजोरी में रखा 2157658 में से 2157290 गायब कर दिया गया। शेष 368 रूपया तिजोरी में मौजूद था। पुलिस ने कैशियर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले का पर्दाफाश करने में जूटी हुई है किंतु घटना के  के बाद भी पुलिस के हाथ खाली।