बार एसोसिएशन रसड़ा का संगठनात्मक निर्वाचन : अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष पद पर चुनाव 5 मार्च को, शेष पदों पर हुआ निर्विरोध निर्वाचन
रिपोर्ट अखिलेश सैनी
रसड़ा बलिया।। रसड़ा तहसील बार एसोसिएशन रसड़ा का संगठनात्मक निर्वाचन हेतु मंगलवार को भारी गहमा-गहमी के बीच अध्यक्ष सहित अन्य पदों के लिए 9 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र चुनाव अधिकारी उदय नारायण सिंह एडवोकेट के समक्ष दाखिल किया। नामांकन के बाद अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष पद के लिए एक से अधिक दावेदार होने के कारण मतदान की प्रक्रिया 5 मार्च 2025 को सम्पन्न होगी वहीं उपाध्यक्ष वरिष्ठ, उपाध्यक्ष कनिष्ठ, महामंत्री तथा संयुक्त मंत्री पुस्तकालय के प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है।
अध्यक्ष पद के लिए विजय कुमार सैनी, संजय कुमार तिवारी तथा सुनील कुमार ने अपने समर्थकों संग नामांकन पत्र दाखिल किया जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए दिनेश कुमार चौहान व सुनील कुमार श्रीवास्तव ने नामांकन किया। इसके अतिरिक्त उपाध्यक्ष वरिष्ठ पद के लिए प्रमोद कुमार सिंह यादव,उपाध्यक्ष कनिष्ठ पद के लिए भरत प्रसाद सिंह, महामंत्री पद के लिए रविकांत श्रीवास्तव तथा संयुक्त मंत्री पुस्तकालय पद के लिए राजेश रविंद्रनाथ सिंह ने नामांकन दाखिल किया।