Breaking News

तत्कालीन संवरा चौकी इंचार्ज गणेश पांडेय पर रिश्वत लेने का गंभीर आरोप, ऑनलाइन 5000 लेने के स्क्रीन शॉट के साथ उच्चधिकारियों से शिकायत

                          फोटो शिकायत कर्ता 


रिपोर्ट अखिलेश सैनी

 रसड़ा बलिया।। पुलिस कोतवाली रसड़ा में पंजीकृत अपराध संख्या 110/24 अन्तर्गत धारा 419 420 467 468 471 आई पी सी के वादी अजय कुमार शर्मा पुत्र विरेन्द्र शर्मा निवासी संवरा ने पुलिस उच्चाधिकारियों को शपथ पत्र के साथ पत्र संप्रेषित कर पुलिस चौकी संवरा देवस्थली के तत्कालीन इंचार्ज गणेश पाण्डेय पर धन उगाही का आरोप लगाया है।



श्री शर्मा ने अपने पत्र में कहा है कि उक्त मुकदमा मे हाईकोर्ट  इत्यादि एवं आरोप पत्र दाखिल करने के नाम पर एक लाख रुपए, स्टेप्लाइजर कंबल लिया है और स्थानांतरण होने पर भी रात को पांच हजार रुपए खाते में भेजने को कहा जिसे भेजा गया जिसकी क्लीप भी संलग्न किया है। श्री शर्मा के अनुसार अभियुक्त पक्ष से भी बहुत अधिक धन लेकर मामले में फाइनल लगा दिया है।












श्री शर्मा ने शासन प्रशासन को पत्र संप्रेषित कर न्याय हित में मामले की पुनः विवेचना कराने एवं दोषी पुलिस अधिकारी के खिलाफ वैधानिक एवं अनुशासनिक कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।