Breaking News

पद्मभूषण आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी के पैतृक गांव ओझवलिया में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 505 मरीजों का हुआ इलाज

 



दुबहड़ (बलिया) ।। हिन्दी जगत के शीर्षस्थ साहित्यकार पद्मभूषण आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी के पैतृक गांव ओझवलिया में विक्टर क्लब एवं स्मारक समिति के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को बसंत पंचमी के अवसर पर " निशुल्क स्वास्थ्य शिविर" का आयोजन किया गया। इस दौरान 505 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा का वितरण किया गया। 

उक्त हेल्थ कैम्प में पीपीसी सेंटर जिला महिला चिकित्सालय बलिया के नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सिद्धार्थ मणि दुबे के मार्गदर्शन में दर्जनों चिकित्सकों की टीम ने लगभग 500 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा लिखा गया एवं उपयुक्त दवा का वितरण करते हुए चिकित्सीय परामर्श दिया गया । इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ों मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। नि: शुल्क चिकित्सा शिविर में पूर्व प्रधान विनोद दुबे ने सभी डॉक्टरों को माल्यार्पण कर स्वागत किया।



 चिकित्सकों की टीम में मुख्य रूप से डॉ सी पी पाण्डेय, डॉ शशि प्रकाश, डॉ० फैसला युनुस खान, डॉ० धर्मेन्द्र कुमार, डॉ० शैलेश कुमार, डॉ० मोकर्रम अहमद आदि मौजूद रहे।

इस अवसर पर पूर्व प्रधान विनोद दुबे, नर्वदेश्वर मिश्रा,विक्टर क्लब के पिंटू राय, डॉ अभिषेक वर्मा,अक्षय कुमार,रजत गुप्ता,राज गुप्ता,अजय कुमार,धीरज गुप्ता, ईकबाल अली,संदीप राय, संचित दुबे,छोटू शर्मा, सोनू दुबे, विक्की गुप्ता, सुशीला देवी, मीना देवी, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।अंत में कार्यक्रम के आयोजक आचार्य पं० हजारी प्रसाद द्विवेदी स्मारक समिति के प्रबंधक/ सचिव सुशील कुमार द्विवेदी ने सभी चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया।