Breaking News

बलिया मे घोटाला हुआ उजागर :केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की गयी 80 एलसीडी टीवी और फर्नीचर गायब,खास सचिवों को कई कई समितियों का चार्ज



बलिया।।  जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन विनोद शंकर दूबे ने बी पैक्स समितियों मे लाखों रूपये के सरकारी धन के गबन का आरोप लगाते हुए सहायक आयुक्त व सहायक निबंधक बृजेश पाठक पर भ्रष्टाचार मे लिप्त होने का गंभीर आरोप प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से लगाया है। श्री दूबे के इस आरोप से सहकारी समितियों के उन सचिवों मे जो भ्रष्टाचार मे संलिप्त है, मे भय व्याप्त हो गया है।

केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की गयी 80 एलसीडी टीवी और फर्नीचर गायब 

 श्री दूबे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे कहा है कि विगत 1वर्ष में IFCO द्वारा जपनद की बी-पैक्स समितियों को कृषि मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कृषको हेतु संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के सजीव प्रसारण एवं उससे कृषको को लाभान्वित करने हेतु प्रत्येक बी-पैक्स समिति को LCD एवं फर्नीचर अनुदान के रूप में उपलब्ध कराये गये है। किन्तु वर्तमान में समितियों पर भ्रमण दौरान किसी भी बी-पैक्स पर LCD एवं फर्नीचर उपलब्ध नही पाये गये जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि उन उपकरणों को समिति कर्मचारियों द्वारा अनाधिकृत रूप से विक्रय कर दिया गया है अथवा अपने घर रखकर उपयोंग लाया जा रहा है। इस कार्य में किसी प्रकार की कहीं से रोक-टोक ना होना विभागीय उदासीनता/संलिप्तता की श्रेणी में आता है।

बिना संस्तुति के ही भुगतान का बैंक मैनेजर्स पर दिया जा रहा है दबाव 

 यहां पर यह भी संज्ञान में आया है कि जनपद बलिया में जिला सहकारी बैंक लि०, बलिया द्वारा निर्गत निर्देश के उर्वरक उठान हेतु धनराशि RTGS करने वाले मांग पत्र पर सम्बन्धित विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारी सहकारिता द्वारा अंकित अवशेष स्टाक के सत्यापन के उपरान्त उनकी संस्तुति करने पर ही धनराशि प्रेषित की जाय किन्तु इसके विपरीत बिना संस्तुति के विभागीय अधिकारीयों द्वारा शाखा प्रबन्धकों पर अनुचित दबाव बनातें हुए धनराशि RTGS कराई जा रही है। जो बैंक / समिति हितो के विपरीत होते हुए सम्बन्धित शाखा प्रबन्धक के हित में नही है तथा भविष्य में बड़ी धनराशि के स्टाक / रोकड का अपहरण / गबन की सम्भावना बनती है।

खास सचिवों को कई कई समितियों का चार्ज 

 जनपद में कार्यरत कुल 160 सक्रिय बी-पैक्स समितियों के सापेक्ष लगभग 80 बी-पैक्स सचिव कार्यरत है। बी-पैक्स समितियों पर सचिवों की तैनाती में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता बलिया द्वारा पारदर्शिता न अपनातें हुए पिक एड चुज के आधार पर दूसरे विकास खण्डों/तहसील के सचिव को दूसरे विकास खण्ड में प्रभार दिया जा रहा है। जिससें प्रतीत होता है कि जो लोग खास है उन्हे प्राथमिकता के आधार तैनात किया जा रहा है। इस कार्य में पारदर्शिता नही है तथा एक-एक बी-पैक्स सचिव के पास अधिकतम पांच बी-पैक्स समितियों का प्रभार दिया गया है।  कुछ सचिव ऐसे है जिनके पास एक ही बी-पैक्स समिति का प्रभार है। तथा उनका कार्य एवं व्यवहार तथा स्टाक का रखरखाव बैंक / समिति के अभिलेखों के अनुसार ठीक है। जिन सचिवों के पास चार पांच समितियां हैं उनके द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है इसमें सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक बृजेश पाठक द्वारा घोर धांधली व भ्रष्टाचार करने के कारण उनकी भी संलिप्तता प्रतीत होती है।


        इन लोगों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप 

जिससे बैंक धन/समिति धन/में दुर्पुयोग/अनिमितता/गबन की संभावना है। जैसे कि गायघाट बी-पैक्स में तैनात अनुग्राहित राम के पास 5 बी-पैक्स समितियों का प्रभार है, इसी प्रकार हरेन्द्र सिंह के पास 3 बी-पैक्स, वैद्यनाथ तिवारी के पास 3 बी-पैक्स, रवीन्द्र यादव 3 बी-पैक्स, समितियों का प्रभार देख रहें है यहां यह भी उल्लेखनीय है कि अतिरिक्त प्रभार दूसरे विकास खण्ड में स्थिति बी-पैक्स का दिया गया है। जिससे वित्तीय अनुशासन पूरी तरह बिगड़ चुका हैं। प्रकरण की गम्भीरता के आलोक में श्री दूबे ने जिलाधिकारी बलिया से अनुरोध किया है कि कृपया इसकी जांच कराने के साथ उचित विधिक कार्यवाही करें। साथ ही यह भी कहा है कि जांच होने पर करोड़ों का घोटाला सामने आ सकता है।