रोडवेज बस की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल
रिपोर्ट अखिलेश सैनी
रसड़ा बलिया।।रसड़ा-मऊ मार्ग के महतवार चट्टी के समीप बुधवार की सायं रोडवोज बस की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बेलौंझा गांव निवासी चंद्राम (25) पुत्र शिवराम तथा अभिमन्यु (26) पुत्र श्यामा बाइक पर सवार होकर रसड़ा की तरफ आ रहे थे कि महतवार चट्टी के समीप मऊ से बलिया की तरफ आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस की चपेट में गए। बस की धक्के से दोनों युवक सड़क के किनारे चले गए किंतु उनकी बाइक बस के नीचले हिस्से में फंस गई। बस चालक बस को रोकने के बजाय बस लेकर आगे बढ़ता रहा। इस बीच बस में फंसी बाइक की आवाज को सुनकर बस में सवार यात्रियों ने हो हल्ला मचाना शुरू कर दिया तब तब जाकर चालक ने बस को रोका। घटना में घायल दोनों युवकों को एम्बुलेंस से रसड़ा अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में रेफर कर दिया। पुलिस ने बस को अपने संरक्षण में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जूट गई।