सनातन धर्म के साजिश कर्ताओ से रहे सावधान, संत हमारे सनातन धर्म के स्तम्भ : सीएम योगी
महाकुम्भ नगर।। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज पहुँचने के बाद संत समाज के बीच अपने सम्बोधन मे कहा है कि सनातन धर्म के खिलाफ साजिश कर्ताओ से सावधान रहने की जरूरत है। सीएम ने संतों को संबोधित करते हुए कहा कि संत सनातन धर्म के स्तंभ है।विपरीत परिस्थितियों में धैर्य के साथ काम करते हैं। सनातन धर्म ही मानव धर्म है। सनातन रहेगा तो मानवता रहेगी। बता दें कि सीएम योगी का ये दौरास, मौनी अमावस्या को महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद हुआ है। बता दें कि 20 जनवरी को मौनी अमवस्या के दौरान महाकुंभ के संगम नोज क्षेत्र में भगदड़ मची थी। इस भगदड़ में तीस से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और 50 से ज्यादा घायल हो गए थे।
मौनी अमावस्या के हादसे के दिन अभिभावक की तरह खडे रहे संत गण
वहीं शनिवार को महाकुंभ में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, 'संतों ने धैर्य रखा मौनी अमावस्या के हादसे के दिन, चुनौती आई थी। हमारे सामने हादसे के रूप में संत अभिभावक की तरह खड़े रहे। जो सनातन विरोधी है वे लोग ये प्रयास कर रहे थे कि संतों का धैर्य जवाब दे दें और जग हंसाई हो लेकिन वैसा नहीं हुआ। मैं पूज्य संतों और 13 अखाड़ों का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने उस विपरीत वक्त में धैर्य से काम लिया।
सीएम योगी ने आगे कहा कि, इसी का परिणाम है कि पिछले 19 दिनों के अंदर 32 करोड़ से अधिक लोग पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। ये गुणगान व्यक्ति का नहीं है बल्कि सनातन धर्म का है। उन्होंने आगे कहा कि, कुछ लोग लगातार गुमराह करके सनातन धर्म के खिलाफ हर मुद्दे पर साजिश रचने से बाज नहीं आते। राम जन्म भूमि के समय से हम ये देख रहे हैं। उनका चरित्र और व्यवहार उस समय में भी जग जाहिर था और आज भी है। हमें, ऐसे लोगों से सावधान रहना होगा।