Breaking News

लेखपाल ने मांगी दस हजार की रिश्वत, नहीं देने पर मारा युवक को थप्पड़, पीड़ित ने सहयोगियों संग शुरू किया धरना, कार्यवाही की मांग




रिपोर्ट -अखिलेश सैनी

रसड़ा बलिया।। रसड़ा तहसील मुख्यालय पर मंगलवार को पूर्वान्ह 11.30 बजे उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया जब नगरा थाना क्षेत्र के खैरा निस्फी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता संजीव गिरी ताड़ीबड़ा गांव निवासिनी विधवा सीमा सिंह की किसान दुर्घटना बीमा से संबंधित एक फाइल को दुरूस्त कराने की सिपारिश करने लेखपालों के बीच चले गये। वहां बात इस कदर बिगड़ी की कई लेखपालों ने उनसे हाथा-पाई के बाद मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट का वीडीयो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लेखपालों के इस अमर्यादित रवैये से पीड़ित संजीव गिरी सहित  उनके तीन साथियों ने तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। 





रसड़ा पुलिस को दी गई तहरीर में संजीव गिरी ने आरोप लगाया है कि ताड़ीबड़ा गांव निवासिनी विधवा सीमा सिंह किसान दुर्घटना बीमा के लिए सभी कागजात संबंधित लेखपाल को उपलब्ध करा चुकी हैं किंतु लेखपाल द्वारा रिश्वत के रूप में 10 हजार रूपये की डिमांड की जाती रही है। इसी फाइल के समाधान के लिए 11 फरवरी 2025 को रसड़ा तहसील पर लेखपाल द्वारा बुलाया गया था। जब मै पहुंचा तो ताड़ीबड़ा गांव के लेखाल सहित अन्य लेखपालों ने मुझसे गाली-गलौत करते हुए मारपीट शुरू कर दिया। पीड़ित ने नामजद पांच लेखपालों पर जानेलवा हमला करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।