Breaking News

संस्कार भारती के मंच पर 'महारानी सा अहिल्याबाई का मंचन










प्रयागराज।।आज महाकुंभ-2025 मेला-क्षेत्र में संस्कार भारती के 'महेश्वर परिसर' शिविर के मंच पर सुधीर पाण्डेय के निर्देशन में चन्दौली इकाई के कलाकारों ने सुधीर पाण्डेय के लिखे दो नाटक 'महारानी सा अहिल्याबाई' एवं 'वनवासी राम' का मंचन किया।



संतोष पाण्डेय एवं नीलिमा सिंह ने भजन तथा लोकगीत प्रस्तुत किए।  संस्कार भारती के मीडिया प्रभारी एवं कला संयोजक रवीन्द्र कुशवाहा ने बतया कि संस्कार भारती के अखिल भारतीय महामन्त्री अश्विनी दलवी ने अंग-वस्त्र के द्वारा सभी कलाकारों को सम्मानित किया।उद्घोषणा डा•योगेन्द्र कुमार मिश्र "विश्वबन्धु" ने की।इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक सुशील राय,काशी-प्रांत के संगठन मन्त्री दीपक शर्मा,रेखा मिश्रा डॉ सचिन सैनी एवं सैकड़ों दर्शक उपस्थित रहे।