आशा कर्मचारी यूनियन ने जिलाध्यक्ष शशि सिंह व जिला मंत्री रिंकू सिंह के नेतृत्व मे सीएमओ को सौपा ज्ञापन, सीएमओ ने दिया शीघ्र लंबित देयको के भुगतान का आश्वासन
बलिया।। बुधवार 05-02-2025 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी से ज्ञापन/वार्ता के क्रम मे आशा कर्मचारी यूनियन की जिलाध्यक्ष शशि सिंह ने जिला मंत्री रिन्कू सिंह तथा जिले के विभिन्न सीएचसी /पीएचसी से आयी आशा बहनो के साथ निम्न मांगे रखी ---
1- राज्य बजट से मिलने वाला प्रतिमाह 1500 रू जो सितम्बर 2024 से लम्बित है, को अविलंब जिले की समस्त आशा व संगिनी के खाते में भेजने की मांग रखी।
2- जहा सीएचओ की पोस्टिंग के वावजूद आशा का भुगतान नही हुआ है उसका अतिशीघ्र भुगतान कराने की मांग की गयी।
3-नगरा सीएचसी की एचबीएनसी ट्रेनिंग से वंचित आशा बहनो की प्रशिक्षण कराने की पुरजोर मांग की।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय पति द्विवेदी ने वार्तापरान्त आश्वस्त किया कि राज्य बजट से सीएचओ के बजट का भुगतान 15 से 20 फरवरी 2025 तक निश्चित रुप से कर दिया जाएगा। एचबीएनसी ट्रेनिंग की भी व्यवस्था अविलम्ब कराने का प्रयास रहेगा।
जिलाध्यक्ष शशि सिंह व जिलाध्यक्ष मंत्री रिंकू ने ज्ञापन देने के समय मौजूद सभी आशा बहनों व संगिनी बहनों के प्रति आभार जताया है।