ओपेन स्टेट आमंत्रण पुरूष वॉलीबाल प्रतियोगिता में मेजबान बलिया का विजयी आगाज :परिवहन मंत्री ने प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
बलिया।। खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय एवं जिला प्रशासन के समन्वय से ओपेन स्टेट आमंत्रण पुरूष वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन दिनंाक 11-13 फरवरी, 2024 तक जिला खेल कार्यालय, वीर लोरिक स्टेडियम, बलिया में किया जा रहा है।
प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स हास्टल अयोध्या, स्पोर्ट्स हास्टल प्रयागराज, स्पोर्ट्स हास्टल देवरिया, वाराणसी, गोरखपुर, जौनपुर, सिद्वार्थनगर, गाजीपुर, मऊ एवं बलिया सहित कुल 10 टीमें प्रतिभाग कर रही है। जिसका उद्धाटन मुख्य अतिथि श्री दयाशंकर सिंह मा0 परिवहन मंत्री, उ0प्र0 सरकार के द्वारा फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।
इसके पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत श्री जवाहर लाल यादव,क्रीड़ाधिकारी एवं अजय प्रताप साहू,उप क्रीड़ा अधिकारी ने बैज अंलकरण, बुके, अंगवस्त्रम एवं स्मृति भंेट कर किया गया।
इस अवसर पर मेजर दिनेश सिंह अध्यक्ष, जिला फुटबाल संध, ई0 अरूण सिंह अध्यक्ष, जिला ओलम्पिक संध, राज नारायण प्रसाद सेवानिवृत क्रीड़ाधिकारी, जितेन्द्र राव देवरिया, बब्बन सिंह रधुवंशी उप सभापति सहकारी चीनी मिल रसड़ा, धीरेन्द्र शुक्ला सचिव जिला ओलम्पिक संध, मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव, सचिव जिला एथलेटिक्स संध, अजय सिंह अध्यक्ष जिला बास्केटबाल संध, अरविन्द कुमार सिंह सचिव जिला फुटबाल संध, पंकज कुमार सिंह सचिव जिला कबड्डी संध, पवन राय, ए0आर0पी0 सोहांव, नीरज राय सचिव जिला वालीबाल एसो0, हर्ष सिंह संतोष सिंह, राजेश गुप्ता उपाध्यक्ष जिला कबड्डी संध, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, रमन श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष जिला वालीबाल संध, उपेन्द्र सिंह, विनय राय, शिवजी सिंह चन्देल, संजय पाण्डेय, बिकाऊ ंिसंह, आलोक सिंह, डा0 अजय प्रताप सिंह, मो0 जावेद अख्तर, सच्चितानन्द राय प्रशिक्षक वालीबाल,ं मो0 ग्यासुद्दीन फुटबाल प्रशिक्षक, धर्मेन्द्र पाण्डेय क्रिकेट प्रशिक्षक, रोहित भारद्वाज शूटिंग प्रशिक्षक, अखिलेश खरवार आदि उपस्थित रहे। निर्णायक रमेश राय, अमित बच्चन गोरखपुर, राकेश ़ित्रपाठी सोनभद्र, प्रवीण कुमार वाराणसी, रामकुमार यादव सर्वेश कुमार राय, मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए निरन्तर कडी मेहनत कर राज्य, राट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय खेलों अपना प्रतिभाग कर जनपद, प्रदेश एवं देश का नाम रौशन करें। संचालन नीरज राय ने किया। क्रीड़ाधिकारी ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
प्रतियोगिता का पहला मैच अयोध्या हॉस्टल बनाम जनपद मऊ के मध्य खेला गया जो काफी रोमांचक रहा जिसमें अयोध्या हॉस्टल ने जनपद मऊ को 25-15, 20-25, 25-17 से मात दिया, दुसरा मैच में प्रयागराज हॉस्टल ने जनपद जौनपुर को सीधे सेट में 25-11, 25-12 से पराजित किया, तीसरा मैच में देवरिया हॉस्टल ने जनपद गाजीपुर को 25-12, 25-22 मात दिया। आज के अन्तिम मुकाबले में बलिया ने संधर्षपूर्ण खेल का प्रदर्शन करते हुए वाराणसी को 25-9, 28-26 से पराजित कर विजयी आगाज किया। दिनांक 12.02.2025 को लीग के मैच प्रातः 10.00 बजे से खेले जायेगें।