Breaking News

मासूमपुर मे लबे सड़क डबल हत्याकांड से सहमें ग्रामीण, पुलिस जुटी हत्यारों की तलाश मे


                                  फ़ाइल फोटो 




रिपोर्टः नजरूलबारी

सिकन्दरपुर, बलिया। अभी सिकंदरपुर के खरीद गांव में हुए डबल मर्डर का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि बदमाशों ने रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे खेजुरी थाना क्षेत्र के मासूमपुर गांव में कोचिंग संचालक पति-पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दिया। किसी राहगीर की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों ने इसकी सूचना 112 नंबर पुलिस को दी। इसके बाद खेजुरी थानाध्यक्ष समेत पुलिस अधीक्षक डॉ ओमवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच घटना स्थल का निरीक्षण किया। वहीं पुलिस ने दंपत्ति के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टरमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने मृतक के भाई राधेश्याम चौरसिया के तहरीर पर अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है। घटना के कारणों पता नहीं चल सका है। मृतक की पहचान श्याम लाल चौरसिया 50 वर्ष पुत्र स्व. रमाशंकर चौरसिया एवं उनकी पत्नी बासमति चौरसिया 45 वर्ष निवासी मासूमपुर थाना खेजुरी जनपद बलिया के रूप में परिजनों द्वारा की गई। 



मृतक का बेटा दीपू चौरसिया एयरफोर्स में है तथा पुत्री अमृता की शादी हो चुकी है। मृतक के भाई राधेश्याम चौरसिया ने तहरीर में उल्लेख किया है कि वह तीन भाई है। तीनों भाइयों की मकान गांव के मुख्य मार्ग पर है। जहां छोटा भाई श्याम लाल चौरसिया एवं उनकी पत्नी बासमति चौरसिया अपने हिस्से के मकान में कोचिंग चलाते थे, जबकि घनश्याम चौरसिया गांव में रहते है। रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे राहगीरों ने बताया कि घर के सामने दो लोग गिरे पड़े है। इसके बाद मैं अपने भाई घनश्याम चौरसिया के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा कि मेरा छोटा भाई श्याम लाल चौरसिया व भवह बासमति देवी खून से लथपथ जमीन पड़े हुए है। इसके बाद 112 नंबर पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही खेजुरी थानाध्यक्ष मय फोर्स मौके पर पहुंच गई और घटना के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023-103 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है। इस बाबत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि रविवार की रात 112 को सूचना मिली की सड़क के किनारे दो शव पड़े हुए है। दोनों के शरीर पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं। घटना के खुलासे के लिए टीम गठित कर दिया गया है। टीम में एएसपी अनिल कुमार झा, क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार, स्वाट टीम, सर्विलांस टीम शामिल हैं।



   मुख्य मार्ग पर हुई घटना से सहमें आम लोग


मुख्य सिकन्दरपुर बलिया राजमार्ग से 30 मीटर की दूरी पर बहेरी में हुए डबल मर्डर से आम लोग सहमें हुए हैं। लोगों का कहना हैं कि मुख्य मार्ग पर हुई इस घटना ने लोगों को सोचने पर विवश कर दिया हैं कि जब मुख्य मार्ग पर इस तरह की घटनाएं हो रही हैं तो फिर स्थानीय शासन प्रशासन से क्या उम्मीद रखीं जाएं।



          मिलनसार स्वभाव के थे मृतक दंपति


घटना के बाद से ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी। हर कोई यह जानना चाहता हैं कि आखिर इस डबल मर्डर के पीछे की मुख्य वजह क्या है। आसपास के लोगों की माने तो पति-पत्नी बहुत ही मिलनसार स्वभाव के थे। किसी से भी किसी प्रकार की उनकी कोई दुश्मनी नहीं थी। पति छोटे-छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ते थे। ऐसे में दोनों की निर्मम हत्या लोगों के लिए एक बहुत बड़ी पहेली बनी हुई है। अब यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा कि पुलिस इस मामले की तह तक पहुंच पाती है या नहीं?


पुलिस प्रशासन से लोगों का उठ रहा भरोसा 


महज एक सप्ताह के अन्दर क्षेत्र में लगातार हुई चार हत्याओं से पूरा क्षेत्र सहमा हुआ है। इस दौरान मासूमपुर के समीप घर के सामने सड़क से महज 40 मीटर की दूरी पर दरवाजे पर हुई पति पत्नी की निर्मम हत्या ने सनसनी फैला दी है। लोग अब पुलिस के कार्य प्रणाली पर अंगुली उठाना शुरू कर दिए हैं। क्षेत्र में यदि पुलिस की सक्रियता रहेगी तो ऐसी घटनाएं नहीं घटती।



पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि यह घटना निश्चित रूप से बहुत ही मार्मिक है। योगी सरकार में प्रशासन पूरी तरह से सुस्त पड़ गई है। ऐसा लग रहा है कि सिकंदरपुर क्षेत्र की प्रशासन कान में तेल डालकर सो रही है कि इस प्रकार की घटनाएं घटित हो रही हैं।