मदद टेरेसा बाल शिक्षा सेवा समिति के प्रबंधक जाकिर हुसैन ने किया बच्चों में कॉपी किताब कलम आदि का वितरण
बलिया।। ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन समारोह के अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता मदर टेरेसा बाल शिक्षा सेवा समिति के प्रबंधक जाकिर हुसैन के द्वारा शहर विजयपुर में बच्चों के बीच अनोखे अंदाज में सरस्वती पूजा पंडाल में सैकड़ो बच्चों के बीच किताब कॉपी कलम का वितरण किया गया। श्री हुसैन द्वारा बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तक कलम का वितरण करने के साथ ही बच्चों को जलपान भी कराया गया। गिफ्ट के रूप मे पाठ्य पुस्तकों कॉपी कलम आदि को प्राप्त करने के बाद बच्चों के मुख पर मुस्कान देखने को मिला, बच्चों का चेहरा खिल उठा।
जाकिर हुसैन ने कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य है।गरीब किसान मजदूर सबके बच्चे शिक्षित होंगे तब मेरा देश महान होगा। यही बच्चे देश के भविष्य है। शिक्षा बच्चों का वह गहना है जो कोई चुरा नहीं सकता, कोई छीन नहीं सकता और शिक्षा भूल भी नहीं सकती है।यह बच्चे देश में नया इतिहास एवं संविधान लिखेंगे। साथ ही संविधान का मान सम्मान बढ़ाएंगे। श्री हुसैन ने उत्तर प्रदेश सरकार से व केंद्र सरकार से मांग किया कि जितने भी स्कूल है, उन सब मे सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति एक समान हो,निशुल्क शिक्षा मिले ।गरीब मजदूरों को प्राइवेट एवं इंग्लिश मीडियम स्कूल मे किताब कॉपी जूता चप्पल मोजा ड्रेस फूल रेट मे बेचा जा रहा है, मनमानी फीस भी वसूली जा रही है।
श्री हुसैन ने सरकार से मांग किया कि फीस की बढ़ोतरी न हो, स्कूल में पुस्तक बिक्री ना हो। कहा कि प्राइवेट स्कूल, शिक्षा के मंदिर की जगह एक रोजगार/ दुकान बन चुका है। सरकार इसको तत्काल बंद कराये तब जाकर अभिभावक गण को सुविधा मिल सकती है। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राशिद कमाल रितेश चौहान रणजीत चौहान मनजीत राजबली चौहान धीरज कुमार चौहान उपस्थित रहे।