रजिस्ट्री कार्यालय का स्थानांतरण रोकने के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे दस्तावेज लेखक
रिपोर्ट अखिलेश सैनी
रसड़ा बलिया।। रसड़ा के मुंसफी तिराहे पर स्थित प्राचीन रजिस्ट्री कार्यालय को जिलाधिकारी द्वारा रसड़ा तहसील भवन में स्थानांतरित करने के आदेश के बाद दस्तावेज लेखकों में गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया है। दस्तावेज लेखकों की बैठक प्रतीक सिंह की देख-रेख में सम्पन्न हुई जिसमें रजिस्ट्री कार्यालय का स्थानांतरण रोकने की मांग को लेकर लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। बैठक के बाद दस्तावेज लेखकों ने रजिस्ट्री कार्यालय परिसर में नारेबाजी करते हुए धरना शुरू कर दिया गया। इस दरम्यान अध्यक्षता कर रहे प्रतीक सिंह ने कहा कि सभी दृष्टि कोण एवं सुरक्षा मानकों को पालन करने के बावजूद प्रशासन द्वारा रजिस्ट्री कार्यालय को महानिरीक्षक निबंधन के आदेश पर जिलाधिकारी बलिया द्वारा रजिस्ट्री कार्यालय को रसड़ा तहसील भवन में स्थानातरित करने का आदेश दिया गया है जो कई मायनों में उचित नहीं है। यदि स्थानांतरण नहीं रूका तो दस्तावेज आर-पार की लड़ाई शुरू करने को बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। इस मौके पर, श्रीभगवान, देवानंद सिंह, संजय कुमार, जयप्रकाश सिंह, श्रीभगवान, दिनेश मिश्रा, केदार यादव, सुरेश राम, आनंद नाथ वर्मा, पारसनाथ आदि लोग मौजूद रहे।