Breaking News

हेरिटेज स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

 






बलिया।। हेरिटेज स्कूल जमुआ में ४ फरवरी को वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  संजीत गुप्ता कुलपति जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के साथ विद्यालय के निदेशक श्री अजीत कुमार सिंह एवं रागिनी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।



         सामाजिक सांस्कृतिक व देशभक्ति की भावना से ओतप्रेत नृत्य, गीत-संगीत एवं नाटक के अनेक रंगारंग कार्यक्रम बच्चों ने पेश कर अतिथियों और अभिभावकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। निदेशक अजीत सिंह ने श्री मोहन सिंह, स्मृति सिंह, डॉक्टर जैनेंद्र पांडे, डॉ मनजीत सिंह, श्वेतांक कुमार सिंह, प्रमोद शंकर पांडे, शशि प्रेम देव, आशीष त्रिवेदी आदि अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।  मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी बच्चे विशिष्ट हैं उनकी किसी से तुलना ना करें। उन्हें अपनी संस्कृति और संस्कार से जोड़े रखें।

              कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की अध्यक्ष श्रीमती आँचल सिंह और प्रधानाचार्य विनीता ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।इस अवसर पर श्वेता सिंह, नलिनी सिंह, नागेन्द्र पांडेय , अनिल मिश्रा, समस्त विद्यालय परिवार सहित हजारों लोग उपस्थित थे।