बजट में योगी सरकार ने प्रदेशवासियों के लिए खजाना खोल दिया है-रविन्द्र जायसवाल
स्टांप मंत्री ने उत्तर प्रदेश के 8 लाख करोड़ से ज्यादा के प्रस्तुत बजट को प्रदेश का अब तक का ऐतिहासिक बजट बताया
वाराणसी।। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने गुरुवार को योगी सरकार द्वारा विधानसभा में पेश किए गए अपने 9वां बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे उत्तर प्रदेश का अब तक का ऐतिहासिक बजट करार दिया है। उन्होंने कहा कि 8 लाख करोड़ से ज्यादा का यह यूपी का बजट सार्वभौमिक हैं। समाज के अंतिम पायदान तक के व्यक्ति के जीवन स्तर में आमूल चूल परिवर्तन हेतु बजट में प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने प्रदेश के लिए खजाना खोल दिया है।
मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि प्रस्तुत बजट में जनसामान्य के बुनियादी सुविधाओ के साथ ही प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी मजबूत एवं और विकसित किए जाने प्रस्ताव बजट में किया गया है।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपने वार्षिक बजट में समाज के हर वर्ग के लिए कल्याण की दृष्टिकोण से कार्य किया गया है। बजट सर्व स्पर्शी है। बजट में सुरक्षा, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण एवं अन्य समस्त आम जनता के हित को ध्यान में रखकर कार्य किया गया है। इस बजट के लिए प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ उन्होंने आभार जताया की।