Breaking News

बलिया शहर को सजाने संवारने का काम शुरू, ओवरब्रिज और चौराहों व प्रमुख सड़कों पर लगेगी मनमोहक लाइट

 





बलिया।। जनपद बलिया में नगर पालिका के प्रमुख चौराहों के सुंदरीकरण और  यातायात की दृष्टि से जाम से मुक्ति दिलाने हेतु टेंडर या अन्य वित्तीय प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो चुकी है।अब नगरपालिका के सुंदरीकरण की दिशा में एक नवीन अध्याय का प्रारंभ होगा जिसमें सर्वप्रथम नगर पालिका रेलवे क्रॉसिंग के ओवर ब्रिज के ऊपर और नीचे सुंदरीकरण का कार्य कल से प्रारंभ हो जाएगा जिसमें ओवर ब्रिज के नीचे ऊपर निम्न कार्य जाएंगे----



(1) ओवर ब्रिज के ऊपर सुंदर बटरफ्लाई लाइट के साथ सुंदर लाइट से सजाया जाएगा

(2) ओवरब्रिज के नीचे मिट्टी भराई,स्टेनलेस स्टील कार्य और सुंदर वृक्ष एवं लाइट से सजाया जाएगा।

(3)पानी की टंकी चौराहा,जगदीशपुर चौराहा, बिश्नीपुर चौराहे में बिजली पोल को हटाए जाने के साथ में चौड़ीकरण का भी काम शुरू कर जाएगा।

 (4) महाराणा प्रताप तिराहा (स्टेडियम के पास )का नवीन निर्माण  कार्य जारी है।

 (5) कलेक्ट्रेट के आसपास मिड्डी  चौराहे को जाने वाला रास्ता ,कुंवर चौराहे से टीडी कॉलेज मार्ग तथा ऑफिसर्स कॉलोनी के तरफ जाने वाले रास्ते को एवं न्यायालय दीवानी न्यायालय की ओर जाने वाले रास्ते को तिरंगा लाइटों से सजाया जाएगा।