टैंकर से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत
रिपोर्ट अखिलेश सैनी
रसड़ा बलिया।। रसड़ा-मऊ मार्ग के पकवाइनार के समीप रविवार को सायं टैंकर से टकराकर बाइक सवार कमलेश तिवारी (32) पुत्र सुदर्शन तिवारी ग्राम रसूलपुर की मौत हो गई। युवक सरायभारती से अपने किसी रिश्तेदार के यहां से गांव लौट रहा था तभी अचानक सामने से आ रहे दूध के टैंकर से टकराकर सड़क पर जा गिरा। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे रसड़ा अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे रेफर कर कर दिया लेकिन बलिया जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने टैंक को अपने कब्जे में ले लिया लेकिन चालक दुर्घटना के तत्काल बाद टैंकर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।