Breaking News

डीएम का आदेश भी बेअसर : रसड़ा तहसील प्रशासन नहीं खाली करा पा रहा है पोखरी की जमीन, प्रधान व अन्य दबंगो ने किया है कब्जा

 


रिपोर्ट अखिलेश सैनी

रसड़ा, बलिया। रसड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम रसूलपुर के ग्रामीणों ने रसड़ा एसडीएम को एक शिकायती पत्र सौंपा जिसमें उल्लेखित किया गया है कि उनके गांव में आराजी नंबर 289 रकबा 400 हेक्टेयर पोखरी की भूमि के रूप में अंकित है। जिस पर ग्राम प्रधान व दबंग व्यक्तियों द्वारा कब्जा कर रखा है। शिकायतकर्ता चंदेश्वर नाथ तिवारी व अंजनी कुमार तिवारी ने बताया कि ग्राम पंचायत रसूलपुर की आराजी नंबर 289 रकबा 400 हैक्टेयर पोखरी की भूमि के रूप में अंकित है। जिस पर ग्राम प्रधान व दबंगों का कब्जा है। इस संबंध में ग्रामवासियों द्वारा पूर्व में भी रसड़ा एसडीएम को पत्रक दिया गया था। जिसमें स्थलीय जांच आख्या गठित टीम द्वारा बीते 16 मार्च 2018 को सीमांकन कर निशान लगा दिया गया था। इसके बाद रसूलपुर ग्रामवासियों के प्रार्थना पत्र पर विचार करते हुए बीते 13 दिसम्बर 2018 को पोखरी की खुदाई हेतु आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधितों को दिशा निर्देशित किया गया लेकिन पोखरी की खुदाई नहीं हुई। मंडलायुक्त आजमगढ़ द्वारा खुदाई का आदेश बीते 25 जुलाई 2019 को दिया गया और तिथि भी बीते 08 अगस्त 2019 को प्रातः 10:30 बजे खुदाई करने के लिए जेसीबी मशीन द्वारा नियत कर दी गई थी, फिर भी खुदाई का कार्य नहीं कराया गया। इसके बाद तहसीलदार न्यायिक रसड़ा द्वारा विगत 05-10-21 को बेदखली हेतु आदेश पारित कर दिया गया लेकिन फिर भी ना खुदाई कराई गई और ना ही उपर्युक्त पोखरी को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। 



इसके बाद डीएम बलिया द्वारा 24-8-2024 को आदेश पारित कर दिया गया और आदेश पारित किया गया कि उक्तवाद में यदि कोई स्थगन आदेश हैं तो उसे निरस्त किया जाता है। बावजूद इसके पोखरी को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया गया और ना ही खुदाई कराई गई। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त पोखरी पर दबंग व्यक्तियों का कब्जा है। ग्रामवासियों ने अविलम्ब पोखरे से अतिक्रमण मुक्त कराकर अतिक्रमणकारियों व दबंग भू -माफियाओं पर कार्यवाही की मांग की। बताते चलें कि रसूलपुर के ग्रामीणों द्वारा वर्षों से पोखरी को अतिक्रमणमुक्त कराने व खुदाई कराने हेतु अधिकारियों के दफ़्तर का चक्कर लगाया जा रहा है बावजूद पोखरी की भूमि भू -माफियाओ व दबंगों के कब्जे में है। शिकायतकर्ता अंजनी कुमार तिवारी ने बताया कि उक्त दस्तावेजों - आदेशों की प्रतिलिपि के साथ एक बार पुनः रसड़ा उप जिलाधिकारी को पत्रक दिया गया। पत्रक का संज्ञान लेते हुए एसडीएम रसड़ा ने  तहसीलदार राजेश यादव को स्थलीय निरीक्षण व आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। उच्च अधिकारी के आदेश के अनुपालन में तहसीलदार राजेश यादव द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। वहीं शिकायतकर्ता अंजनी कुमार तिवारी ने तहसीलदार राजेश यादव परआरोप लगाते बताया कि तहसीलदार का कहना है शिकायत वापस ले लो, तुम्हारे विपक्षी मजबूत लोग हैं, ऊपर तक पकड़ रखते हैं, तुम कुछ नहीं कर पाओगे।