Breaking News

प्रभारी जिलाधिकारी ने की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक :स्वास्थ्य कार्यक्रमों/योजनाओं में शत-प्रतिशत प्रगति लाने के दिए निर्देश

 





 ठीक प्रकार से कार्य न करने वाली ए.एन.एम के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश


बलिया।। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्री ओजस्वी राज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

          प्रभारी जिलाधिकारी ने 100 दिन टी. बी. मुक्त अभियान की समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मनियर के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी प्रकट करते हुए आगामी बैठकों में सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने आकांक्षात्मक विकास खण्डों में स्वास्थ्य विभाग के इंडिकेटर्स की प्रगति की समीक्षा के दौरान संबंधित प्रभारी चिकित्साधिकारियों को नियमित समीक्षा करते हुए सभी इंडिकेटर्स में शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। 



          प्रभारी जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि आर.सी.एच. पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं के रजिस्ट्रेशन पर विशेष ध्यान दिया जाय तथा नियमित स्वास्थ्य चेकअप के साथ ही उन्हें शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाय। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत संस्थागत प्रसव की प्रगति की समीक्षा के दौरान सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने आशाओं का भुगतान समय से करने तथा नियमित टीकाकरण में भी प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने ए.एन.एम. को नियमित टीकाकरण के संबंध में आवश्यक जानकारी/प्रशिक्षण देने के भी निर्देश दिए, ताकि वे अपने कार्यों को कुशलतापूर्वक संपादित कर सके। 

          प्रभारी जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा कि ग्राम प्रधानों का सहयोग लेकर 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के कार्य में प्रगति लाई जाय। उन्होंने परिवार कल्याण कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान कार्यक्रमों में लक्ष्य सापेक्ष प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, कुष्ठ एवं अंधता निवारण कार्यक्रम, पोषण पुनर्वास केंद्र तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर कार्यक्रम की समीक्षा कर अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए।



            बैठक में बताया गया कि कुछ सब-सेंटरों पर ए.एन.एम  का पद रिक्त होने से कार्य प्रभावित हो रहा है, जिस पर प्रभारी जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को ए.एन.एम की तैनाती करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि कुछ सब सेंटरों पर तैनात ए.एन.एम द्वारा ठीक प्रकार से कार्य न करने के कारण संस्थागत प्रसव सहित अन्य कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं हो पा रही है, जिस पर प्रभारी जिलाधिकारी ने ठीक प्रकार से कार्य न करने वाली ए.एन.एम के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 

            बैठक में डीपीएम ने बताया कि  समुदाय स्तर पर उच्च रक्तचाप, मधुमेह व कैंसर की प्रभावी स्क्रीनिंग के लिए 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रत्येक व्यक्ति की शत-प्रतिशत एनसीडी स्क्रीनिंग का कार्य किया जाएगा। संबंधित गतिविधि के लिए आयुष्मान आरोग्य मंदिर, एनसीडी क्लीनिक एवं जनपद की अन्य स्वास्थ्य इकाइयों में दिनांक 20 फरवरी,2025 से 31 मार्च,2025 तक विशेष जांच अभियान चलाया जाना है। 

              बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वी.पी. द्विवेदी, सीएमएस डॉ. सुजीत कुमार, डीपीएम श्री राजशेखर तथा जिला पंचायतराज अधिकारी श्री श्रवण कुमार सहित अन्य चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहें।