Breaking News

नगर पालिका परिषद व्यापक भ्रष्टाचार के दौरान सभासदों का क्रमिक अनशन तीसरे दिन भी जारी

 






 बलिया।। आज नगर में व्यापक भ्रष्टाचार के दौरान 1 फरवरी से चल रहे क्रमिक अनशन के सोमवार को तीसरे दिन 25 सभासदों ने धरना स्थल पर हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया । जिसमें नगर पालिका परिषद का अधिशासी अधिकारी द्वारा धरना स्थल पर आकर सभासदों द्वारा 11 सूत्री मागो को समुचित जवाब न देने पर अधिशासी अधिकारी स्थल से भाग खड़े हुए। नपा अध्यक्ष ने फोन पर सभासदों को बोर्ड बैठक के लिए आमंत्रित किया तो सभासदों ने उन्हें धरना स्थल पर आकर खुली बैठक में अपनी बात कहने को कहा। सभासदो ने धरना स्थल पर वार्ता कर आज निर्णय किया कि  मंगलवार को नगर भ्रमण  करके व्यापक भ्रष्टाचार वाली जन समस्याओं को अवगत कराने का काम करेंगे ।



 इस क्रमिक अनशन में सभासद अमित कुमार दुबे, प्रेरक गुप्ता "गौरव", सुमित मिश्रा गोलू, सूरज तिवारी, ललित चौधरी, यशवंत सिंह, अखिलेश सिंह, धर्म भारती, अशोक सिंह मुटूर, मुकेश यादव, दिलशाद अहमद सभासद प्रतिनिधि रवि वर्मा, जितेंद्र शाह, सत्येंद्र कुमार बबलू, पवन गुप्ता, ददन यादव, विनोद सिंह, राजीव रंजन, आसिफ अली, अलाउद्दीन खान विकी, मनोज गुप्ता, जितेंद्र यादव बैरिया की बागी धरती से चलकर नगर पंचायत के सभासद मनोज कुमार प्रसाद, लड्डू यादव, भरत जी राम, सहित तमाम सभासद के साथ सब्जी मंडी समिति,फल मंडी समिति, पटरी संघ, छात्र संघ नेता अतुल पाण्डेय, पूर्व सांसद प्रत्याशी अशोक गुप्ता तथा कई पूर्व सभासदों ने अपना समर्थन दिया।