दिव्य,भव्य महाकुम्भ प्रयागराज में पत्रकार महासंघ ने बनाया कीर्तिमान :महाकुम्भ का समग्र चिंतन, जनमानस की दृष्टि में, विषयक अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी सम्पन्न
नेपाल सहित देश के कई प्रदेशों के दो सौ से अधिक पत्रकार किये गए सम्मानित
प्रयागराज।।देश भर के मान्य सम्पादकों, पत्रकारों और साहित्यकारों के सम्मान सुरक्षा व शक्ति के लिए कृतसंकल्पित संगठन भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा महाकुम्भ मेला प्रयागराज के समापन से पूर्व महाकुम्भ मेला क्षेत्र परेड ग्राउंड स्थित मीडिया सेंटर के कांफ्रेंस हॉल में कलमकारों का भव्य महाकुम्भ आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न प्रान्तों से पधारे ढाई सौ से अधिक पत्रकार महासंघ के सदस्य व पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित 25 वें भव्य महाधिवेशन का उद्घाटन धर्म सम्राट श्री पूर्वाम्नाय गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्री अधोक्षजानन्द देवतीर्थ जी महराज ने वीडियो कांफ्रेन्सिग के द्वारा किया और अपने उद्बोधन में पत्रकार बंधुओं से सनातन संस्कृति को संरक्षित करने और समाज के लिए सकारात्मक ऊर्जा के साथ जन कल्याणकारी पत्रकारिता का आह्वान किया | अध्यक्षता कर रहे भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार मुनेश्वर मिश्रा ने कहा कि महाकुम्भ में आये कलमकार साथी राष्ट्रीय सद्भावना की अलख जगाने वाले इस भव्य आयोजन का सन्देश अपनी कलम के माध्यम से पूरे देश में फैलाएं । श्री मिश्र ने कहा कि हम पूरी निष्ठा के साथ स्वस्थ पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं और देश में सभी पत्रकारों के सम्मान व सुरक्षा के लिए संघर्ष करते रहेंगे।
मुख्य अतिथि के रूप में दया शंकर सिंह परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने फोन पर अपनी शुभाशंसा व मंगलकामनाएँ व्यक्त की। विशिष्ट अतिथि के रूप में वीरांगना कुँवर प्रभासिंह शास्त्री राष्ट्रीय अध्यक्ष नेपाल भारत मैत्री वीरांगना फाउण्डेशन, जनकपुर धाम नेपाल, डॉ. बालकृष्ण पाण्डेय राष्ट्रीय संरक्षक भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ, डॉ. भगवान प्रसाद उपाध्याय राष्ट्रीय संयोजक भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ, मथुरा प्रसाद धुरिया राष्ट्रीय मुख्यमहासचिव भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ , एली प्रमोद बंसल संरक्षक पत्रकार महासंघ ने अपने सार्थक विचार प्रस्तुत किया । अतिथियों का स्वागत प्रभाशंकर ओझा प्रांतीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश, भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने किया । संगोष्ठी का विषय प्रवर्तन पूर्व जिला सूचना अधिकारी जे एन यादव द्वारा किया गया। समारोह का संचालन राष्ट्रीय महासचिव योगेन्द्र मिश्र विश्वबंधु एवं धन्यवाद ज्ञापन उत्तर प्रदेश मुख्य महासचिव मधुसूदन सिंह ने किया । कुण्डा से आये पंडित राम भरोस मिश्र ने अपने साथियों सहित राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय को विशेष अभिनंदन पत्र समर्पित किया।
इस अवसर पर खिलौने माटी के ( बाल साहित्य) व महाकुम्भ 2025 नामक दो पुस्तकों का विमोचन भी किया गया। समारोह में नेपाल के राजकिशोर यादव , श्रीमती विमला यादव सहित इस फगवाड़ा पंजाब के डॉ मनोज फगवाड़वी ,सत्यप्रकाश गुप्त राष्ट्रीय संगठन सचिव,डॉ. रामलखन चौरसिया वागीश प्रभारी साहित्य प्रकोष्ठ, पवनेश कुमार 'पवन' राष्ट्रीयमहासचिव(कार्यालय) , नंद गोपाल वर्मा राष्ट्रीय सचिव ,प्रदीप सिंह प्रभारी देश दर्शन प्रकोष्ठ, रवीन्द्र कुशवाहा प्रभारी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ,प्रो. जगदीश प्रसाद यादव बिहार प्रदेश अध्यक्ष, सच्चिदानंद मिश्र प्रभारी उत्तर प्रदेश,पुरुषोत्तम मिश्र मध्य प्रदेश अध्यक्ष, राजेश शर्मा सचिव उत्तर प्रदेश, मण्डल अध्यक्ष, आजमगढ़ कृष्णमणि शुक्ल,मण्डल अध्यक्ष चित्रकूट अखिलेश दीक्षित,सूर्य कुमार मिश्र अयोध्या जिलाध्यक्ष,शमशाद अली मण्डल अध्यक्ष प्रयागराज,दुर्गा राय आजमगढ़ जिलाध्यक्ष,शिव मूरत द्विवेदी चित्रकूट जिलाध्यक्ष, हिमाचल मौर्य कौशाम्बी जिलाध्यक्ष,राम चन्द्र राय संरक्षक उत्तर प्रदेश,श्यामकृष्ण शुक्ल पिन्टू गंगापार जिलाध्यक्ष डा सुभाष चन्द्रा कानपुर , वी के मिश्र रीवां , कुंवर तौकीर अहमद खान, राकेश मालवीय, शम्भू नाथ श्रीवास्तव , बी पी यादव, राजा राज , शिवेश कुमार राय , पंकज गुप्ता, दया शंकर प्रसाद, जितेंद्र सिंह, वीरेंद्र मिश्र , सोनू वर्मा , कृष्ण कुमार गिरी , नीरज खरे , दिलीप कुमार त्रिपाठी , पूर्व सूचनाधिकारी हरेराम गुप्ता, एन के साहू सहित देश भर से पधारे सैकड़ों पत्रकार साहित्य कार कविगण मौजूद रहे। सभी सम्मानित पत्रकारों साहित्यकारों को सम्मान पत्र , प्रतीक चिह्न, मेडल, अंगवस्त्र मिथिला की पाग सहित सम्मान के साथ साथ प्रचुर मात्रा में उपहार फाइल कैलेंडर सूचना साहित्य / डायरी, नोट बुक, एवं अन्य उपहार प्रदान किया गया।