Breaking News

स्वर्णकार संघ रसड़ा ने महामंडलेश्वर कौशलेंद्र गिरी को किया सम्मानित

 




रिपोर्ट -अखिलेश सैनी

रसड़ा बलिया।। पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी द्वारा महान सिद्ध संत श्रीनाथ बाबा मठ रसड़ा के पीठाधीश्वर कौशलेंद्र गिरी को महामंडलेश्वर बनाए जाने के बाद रविवार को श्रीनाथ मठ परिसर में स्वर्णकार संघ रसड़ा द्वारा महामंडलेश्वर कौशलेंद्र गिरी महराज को फूल-मालाओं , अंगवस्त्रम एवं गीता प्रदान कर सम्मानित किया गया । संघ के अध्यक्ष राजेश सोनी, आदर्श नगर पालिका रसड़ा के पूर्व चेयरमैन वशिष्ठ नारायण सोनी, डा. रामबाबू, संदीप सोनी, चंदन सर्राफ, सुरेंद्र, दयानंद, सुनील, राजेश, मंगरू, मनोज आदि के नेतृत्व में महामंडेलश्वर कौशलेंद्र महराज गिरी का स्वागत किया गया। इस दरम्यान वक्ताओं ने कहा कि अपने कर्त्तव्य निष्ठा एवं सूचिता पूर्ण जीवन से कौशलेंद्र गिरी महराज द्वारा श्रीनाथ मठ के महंत बनने से लेकर मंहामडेलेश्वर का सम्मान का प्राप्त करना रसड़ा ही नहीं अपितु पूरे पूर्वांचल के लिए गर्व की बात है।