Breaking News

एडवोकेट एक्ट में प्रस्तावित संसोधन के विरोध में न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता :राष्ट्रपति के नाम पत्रक प्रभारी तहसीलदार को सौंपा

 


रिपोर्ट अखिलेश सैनी

 रसड़ा बलिया।। सरकार द्वारा एडवोकेट एक्ट में प्रस्तावित संसोधन के खिलाफ रसड़ा में अधिवक्ता लामबंद दिखे और शुक्रवार को वे पूरे दिन कार्य बहिष्कार कर अपना विरोध जताते हुए राष्ट्रपति के नाम पत्रक उपजिलाधिकारी रसड़ा की गैर मौजूदगी में प्रभारी तसीलदार राजेश यादव को सौंपा। पत्रक देने से पूर्व अधिवक्ता बार एसोसिएशन रसड़ा की बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम चौबे की अध्यक्षता में हुई। जिसमें बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार अधिवक्ता आज पूरे उत्तर प्रदेश में न्यायायिक कार्य नहीं करेंगे। एडवोकेट एक्ट में प्रस्तावित संसोधन जो सरकार द्वारा किए जाने हेतु तैयार किया गया है उसका प्रबल विरोध आल इंडिया बार काउंसिल व उत्तर प्रदेश बार काउंसिल तथा देश की सभी बार काउंसिल द्वारा किया जा रहा है। जिसके चलते अधिवक्ता न्यायालय सिविल जज जूडि बलिया न्यायालय में कार्य नहीं करेंगे सहित कई प्रस्ताव पारित किए गए। पत्रक देने वालों में एसोसिएशन के महासचिव बृज बिहारी सिंह, जितेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, रामशब्द यादव, इंद्रदेव यादव, राणा प्रताप, इंद्रजीत तिवारी, भुवनेंद्र प्रताप सिंह आदि अधिवक मौजूद रहे।