Breaking News

फूड विभाग के अधिकारी के खिलाफ व्यापारियों ने व्यापार बंद कर जताया विरोध : सरकार को बदनाम कर रहा है यह खाद्य अधिकारी : रजनीकांत

 




अधिकारी विपक्ष से मिल कर सरकार को बदनाम करने के लिए कर रहे है ऐसा काम 


 बलिया।। जनपद में चल रहे व्यापारी और अधिकारी विवाद में  सोमवार को व्यापारियों ने बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार व चमन सिंह बाग रोड, लोहा पट्टी के सारे व्यापारियों ने अपनी दुकानों के शटर गिराकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही गुदरी बाजार दुर्गा मंदिर चौराहे पर बैठ व्यापारियों ने अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की ।






आपको बताते चले विगत कई दिनों से खाद्य अधिकारी और सेवई कारोबारी विवाद वाला मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। खाद्य अधिकारी के द्वारा व्यापारी के साथ मारपीट करने एवं गलत तरीके से मुकदमा दर्ज करने को लेकर व्यापारियों ने लड़ाई को तेज धार दिया है। व्यापारियों ने इसके खिलाफ सोमवार को दुकान बंद कर विरोध जताया है। इस दौरान व्यापारियों व्यापारी नेता गुदरी बाजार स्थित दुर्गा मंदिर पर एकत्रित होकर खाद्य अधिकारी के खिलाफ खूब नारेबाजी की।व्यापारी नेता रजनीकांत सिंह की माने तो इस खाद्य अधिकारी से सारे व्यापारी त्रस्त हैं,अगर इसकी जांच होगी तो पता लगेगा की हर छोटे बड़े व्यापारी से धन वसूली की जा रही है। ऐसे अधिकारी को नौकरी से हटकर घर बिठा देना चाहिए क्योंकि इससे मुख्यमंत्री महोदय की निष्पक्ष और न्याय प्रिय छवि धूमिल हो रही है। ऐसे अधिकारी सरकार को बदनाम करने का काम करते हैं। शुद्ध रूप से यह अधिकारी दूसरी पार्टियों से सुपारी लेकर व्यापारियों को परेशान करने का काम कर रहे हैं, जिससे व्यापारी समाज सरकार के विरोध में हो जाए। यह धन के लोभी हैं कहीं से धन मिलेगा तो यह कुछ भी कर सकते हैं यह सरकार को बदनाम करने के लिए विपक्ष से मिलकर ऐसा काम कर रहे हैं।