एटीएम कार्ड के जरिए फ्राड करने वाले 04 नफर अन्तर्राज्यीय फ्राडों/अभियुक्त को हल्दी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार, एक घायल
मुठभेड़ के दौरान 01 नफर आरोपी के पैर में गोली लगने से हुआ घायल
अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 63 अदद एटीएम कार्ड सहित 02 अदद अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद
बलिया।। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हल्दी पुलिस टीम को बड़ी महत्वपूर्ण सफलता मिली है। हल्दी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 63 अदद ए टी एम कार्ड और 2 अदद अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा भोलेभाले लोगों का सहायता करने के नाम पर एटीएम कार्ड बदल कर पैसा निकालने का काम किया जाता है। गिरफ्तार सभी अभियुक्त बिहार के रहने वाले है और इनके खिलाफ दिल्ली मे ठगी के मुक़दमे दर्ज है।
उल्लेखनीय है कि कि दिनांक 19/20.03.2025 की रात्रि में थाना हल्दी पुलिस टीम रात्रि गश्त/चेकिंग कर रही थी कि दौराने चेकिंग समय लगभग 02.00 बजे मुखबीर खास की सूचना पर हृदयाचक तिराहे से पीपा पुल पर जाने वाले रास्ते पर एक कार से जाते हुए 04 संदिग्ध लोगो को पुलिस द्वारा चेकिंग के लिये रुकने का इशारा किया गया, किन्तु उपरोक्त चारों अभियुक्त द्वारा कार से उतरकर पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास किया। उन चारों में से एक व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर अवैध असलहे से हमला कर दिया, थानाध्यक्ष हल्दी विश्वदीप के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्यवीही में 01 नफर अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी । पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए सभी 04 नफर अभियुक्तगण को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है ।
घायल हुआ व्यक्ति द्वारा अपना नाम बच्चा लाल पुत्र स्व0 रामचन्द्र महतो निवासी हरदिया थाना रघुनाथपुर जिला मोतीहारी (पूर्वी चम्पारण) बिहार उम्र करीब 27 वर्ष* बताया जिसका इलाज हेतु पुलिस टीम द्वारा जिला चिकित्सालय ले जाया गया है।जबकि अन्य ने अपना नाम क्रमशः साहेब कुमार पुत्र नारद महतो निवासी मढिया बरियारपुर थाना पीयरा कोठी जिला मोतीहारी पूर्वी चम्पारण बिहार उम्र करीब 32 वर्ष, मदन महतो पुत्र वासुदेव महतो निवासी पंडीतपुर थाना पीयरा कोठी जिला मोतीहारी (पूर्वी चम्पारण) बिहार उम्र 37 वर्ष और लालबाबू महतो पुत्र श्रवण महतो निवासी पंडितपुर थाना पीयरा कोठी जिला मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण) उम्र करीब 38 वर्ष बताया है ।हिरासत में लिये गये अभियुक्तगण के कब्जे से 02 अदद अवैध तमंचा .315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस.315 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस.315 बोर, 63 अदद एटीएम अलग-अलग बैंकों के, एक अदद आई 20 कार नं0 यूपी 16 एबी 2488 व 5200/- रुपये नगद बरामद हुआ । चारों ने पुछताछ में बताया कि हम लोगों का एक गैंग है जो बलिया व अन्य स्थानों पर सीधे-साधे लोगों से ए0टी0एम0 कार्ड फ्राड करके उनका पैसा निकाल लेते है या ट्रांसफर कर लेते है और हम सभी चारो फ्राड किये गये पैसे को अपने में बांट लेते है । चारो द्वारा बताया गया कि हम सब बलिया में कई बार आकर घटना किये है और इसी तरह हम बलिया के अलावा भी यूपी के अन्य जनपदों और दिल्ली में भी इस तरह का काम करते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध बलिया, दिल्ली सहित अन्य जगहों पर विभिन्न मुकदमें दर्ज है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना हल्दी पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0 48/2025 धारा 109,352 बीएनएस व धारा 3/25 आयुद्ध अधि0 थाना हल्दी जनपद बलिया ।
अपराधिक इतिहास
अभियुक्त बच्चा लाल पुत्र स्व0 रामचन्द्र महतो का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 0148/2019 धारा 420,34 भादवि0 थाना हजरत निजामुद्दीन दिल्ली।
2. मु0अ0सं0 1155/2023 धारा 379,411,34 भादवि0 थाना अम्बेडकरनगर दिल्ली।
3. मु0अ0सं0 111/2025 धारा 318(4) बीएनएस थाना कोतवाली जनपद बलिया।
अभियुक्त साहेब कुमार पुत्र नारद महतो का अपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 111/2025 धारा 318(4) बीएनएस थाना कोतवाली जनपद बलिया।
अभियुक्त मदन महतो पुत्र वासुदेव महतो का अपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 111/2025 धारा 318(4) बीएनएस थाना कोतवाली जनपद बलिया।
अभियुक्त लालबाबू महतो पुत्र श्रवण महतो का अपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 111/2025 धारा 318(4) बीएनएस थाना कोतवाली जनपद बलिया।
बरामदगी का विवरण
1. 02 अदद अवैध तमंचा .315 बोर
2. 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
3. 02 अदद खोखा कारतूस.315 बोर
4. 63 अदद एटीएम अलग अलग बैंकों के
5. 01 अदद आई 20 कार नं0 UP16AB 2488
6. 5200/- रुपये नगद बरामद
गिरफ्तार/मुठभेड़ करने वाली पुलिस टीम
1. थानाध्यक्ष विश्वदीप सिंह थाना हल्दी जनपद बलिया.
2. उ0नि0 कुलजीत थाना हल्दी जनपद बलिया
3. उ0नि0 औरगंजेब खान थाना हल्दी जनपद बलिया
4. उ0नि0 सुनील कुमार थाना हल्दी जनपद बलिया
5. हे0का0 रितेश सिंह थाना हल्दी जनपद बलिया
6. हे0का0 शिवशंकर यादव थाना हल्दी जनपद बलिया
7. हे0का0 राकेश पाल थाना हल्दी जनपद बलिया
8. का0 गोपाल थाना हल्दी जनपद बलिया
9. का0 महेश भट्ट थाना हल्दी जनपद बलिया