Breaking News

"होली मिलन एवं नव संवत्सर 2082 स्वागत समारोह 29 मार्च को"





लखनऊ।। गोमतीनगर विवेक खण्ड 3 व 4 जनकल्याण समिति के द्वारा शनिवार दिनांक 29 मार्च 2025 को सायं 6.00 बजे से अभिषेक मेमोरियल पार्क, विवेक खण्ड 4, गोमतीनगर में "होली मिलन एवं नव संवत्सर 2082 स्वागत समारोह" आयोजित किया गया है।


कार्यक्रम में नृत्य, गीत-संगीत, कविता पाठ के साथ "प्रतिष्ठित जादूगर के द्वारा मैजिक शो" आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे।