Breaking News

सिविल डिफेंस के सहयोग से 21वी रमजान जुलूस सम्पन्न : घायलों को दी प्राथमिक चिकित्सा

 





लखनऊ।। सिविल डिफेंस के द्वारा 21वी रमजान जुलूस को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में पुलिस कमिश्नरेट का सहयोग किया गया, जिसकी तारीफ पुलिस प्रशासन के द्वारा की गई।

    राष्ट्रपति पदक से सम्मानित सीनियर असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर मनोज वर्मा ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट द्वारा सहयोग मांगे जाने पर चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्रा के नेतृत्व में सिविल डिफेंस लखनऊ के द्वारा 21वीं रमजान के अवसर पर हजरत अली अलैहिस्सलाम की शहादत की याद में निकले ताबूत के जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न कराया। यह जुलूस पुराने लखनऊ के सआदतगंज स्थित रौजा-ए-नजफ से शुरू हुआ और कर्बला तालकटोरा तक पहुंचा। जुलूस में लाखों की तादाद में गमजदा रोजदार शामिल हुए। 

     


इस दरमियान प्रखंड सआदतगंज के वार्डन डिप्टी डिविजनल वार्डन हरीश चंद्रा की उपस्थिति में मंसूर नगर स्थित कैंप पर सक्रिय रहें, जहां कई चोटिल हुए नागरिकों को फर्स्ट एड दिया गया। बिल्लौचपुरा चौराहे पर चौक डिविजनल वार्डन सुनील कुमार शुक्ला अपनी टीम और वजीरगंज, लोहियानगर, हसनगंज, गोमतीनगर, महानगर के वार्डन के साथ उपस्थित रहे। जबकि डिवीजन वार्डन संजय जौहर की उपस्थिति में यहियागंज, हजरतगंज के वार्डन हैदरगंज चौराहे पर, डिविजनल वार्डन सत्येंद्र शर्मा, डॉ दिनेश माथुर, रामगोपाल, संतोष सिंह, अरविंद मिश्रा की उपस्थिति में मिल एरिया चौराहे पर राजाजीपुरम, हिंदनगर, आलमबाग के वार्डन मुस्तैद रहे।

       



उपनियंत्रक अनिता प्रताप के साथ डिप्टी चीफ वार्डन गुरप्रीत सिंह सेठी, स्टाफ अफसर ऋतुराज रस्तोगी, वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक मनोज वर्मा, ऋषि कुमार, मुकेश कुमार, वरिष्ठ वार्डन राकेश मिश्रा, राजेंद्र श्रीवास्तव, डॉ पंकज, जावेद जैदी, जगदीश यादव, अयाजुद्दीन, नफीस अहमद,सज्जन अली,सिद्धांत स्वरुप निषाद,राम सरन , सईद अख्तर, मनोज तिवारी, रितेश पटेल, इमरान कुरैशी, दिनेश, अजय आदि जुलूस के साथ अंत तक उपस्थित रहें।