Breaking News

रसड़ा के सुल्तानीपुर गोलीकांड के फरार दो आरोपितों पर 25 हजार का इनाम घोषित

 



दो आरोपित पहले ही किए जा चुके हैं गिरफ्तार

रिपोर्ट अखिलेश सैनी

रसड़ा बलिया।।रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानीपुर गांव में विवादित खेत में बोरिंग कराए जाने को लेकर 12 दिसम्बर 2024 की शाम हुई गोलीकांड में आरोपित चार व्यक्तियों में से दो पर पुलिस अधीक्षक बलिया ने अल्टीमेटम व कुर्की की नोटिस दिए जाने के बाद भी हाजिर नहीं होने पर 25 हजार का इनाम घोषित करते हुए गिरफ्तारी के लिए सख्त हिदायत दी है। दो पक्षों में हुई गोलीबारी की इस घटना में समीर सिंह उर्फ राजू सिंह पुत्र लल्लन सिंह निवासी सुल्तानीपुर को पांच गोली लगने से वह गंभीर रूप जख्मी हो गए थे। 



समीर सिंह के पिता लल्लन सिंह की तहरीर पर रसड़ा पुलिस ने सत्यनारायण सिंह, मनीष सिंह, अनूप सिंह, दिलीप सिंह निवासी सुल्तानीपुर के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए सत्यनारायण सिंह, मनीष सिंह को गिरफ्तार कर लिया था किंतु अनूप सिंह व दिलीप सिंह अभी भी फरार चल रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने दोनों आरोपितों अनूप सिंह व दिलीप सिंह पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है। साथ ही इनके गिरफ्तारी हेतु दविश तेज कर दी गई है।