29वीं अन्तरजनपदीय वाराणसी जोन पुलिस एथलेटिक्स : गाजीपुर की पुरुष एथेलिटिक्स टीम को प्रथम व बलिया टीम को मिला दूसरा स्थान
महिला वर्ग एथेलिटिक्स प्रतियोगिता में बलिया ने प्राप्त किया प्रथम स्थान व जनपद भदोही को मिला द्वितीय स्थान
पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा सभी विजेताओं को मेडल व शील्ड देकर किया गया सम्मानित
बलिया।। 03.03.2025 से 05.03.2024 तक पुलिस लाइन बलिया के परेड ग्राउण्ड में 03 दिवसीय चलने वाली एथलेटिक्स प्रतियोगिता जिसका उद्घाटन पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ सुनील कुमार सिंह के द्वारा किया गया था, जिसका बुधवार दिनांक 05.03.2024 को समापन पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा किया गया । जोन स्तरीय चलने वाली प्रतियोगिता में वाराणसी जोन के कुल 07 जनपद के कुल 125 महिला व पुरुष खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । प्रतियोगिता में जनपद गाजीपुर की पुरुष एथेलिटिक्स टीम द्वारा सर्वाधिक 197 अंक प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान पर रहा जबकि जनपद बलिया की टीम द्वारा कुल 178 अंक प्राप्त करते हुए द्वितीय स्थान को प्राप्त किया गया । महिला एथलेटिक्स में जनपद जौनपुर ने 200 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही और जनपद भदोही की महिला टीम द्वारा कुल 126 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही । ऊँची कूद प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में जनपद बलिया से आरक्षी कुलदीप यादव व महिला वर्ग में बलिया से म0आ0 नेहा ने प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान पर पुरूष वर्ग में जनपद मिर्जापुर से आरक्षी श्याम नारायण चौहान व महिला वर्ग में म0आ0 उर्मिला गिरि ने प्राप्त किया । 200 मी0 दौड़ महिला वर्ग में जनपद बलिया से महिला आरक्षी सुषमा यादव ने प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान पर जनपद जौनपुर की उषा दीक्षित ने प्राप्त किया । 10 किमी दौड़ प्रतियोगिता में महिला वर्ग में बलिया कि अर्चना पटेल व द्वितीय स्थान पर कोमल सिंह रही ।
सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही सभी टीमों को व व्यक्तिगत स्पर्धा में सफल खिलाड़ियों को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय द्वारा मेडल प्रदान कर उनको उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाऐं दी गयी । खेल आयोजन को सफल बनाने वाले सभी आयोजकों व रेफरी/निर्णायकों को भी मेडल व शील्ड प्रदान कर शुभकामनाएं प्रेषित किये ।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा, अपर पुलिस अधीक्षक बलिया दक्षिणी कृपाशंकर, क्षेत्राधिकारी सदर मो0 उस्मान, प्रतिसार निरीक्षक बलिया सुभाष चन्द्र यादव, अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण व पत्रकार बन्धु मौजूद रहे ।