Breaking News

शहीद दिवस पर "बलिया ब्लड डोनर्स एसोसिएशन" के सदस्यों ने किया 30 यूनिट रक्तदान

 



बलिया।। शहीद दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर मे "बलिया ब्लड डोनर्स एसोसिएशन" की तरफ से बलिया ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुनील जायसवाल, शशि मौलि मिश्रा, सिद्धार्थ जायसवाल, अनिल सिंह व अन्य लोगों के सहयोग से 30 यूनिट रक्तदान कराया गया। यह रक्तदान उन अमर शहीदों भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि स्वरूप समर्पित किया गया, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें स्वतंत्रता दिलाई। 



बलिया जिला चिकित्सालय के CMS डॉ एस के यादव एवं ब्लड बैंक बलिया के चिकित्साधिकारी डॉ रितेश सोनी ने सभी रक्तदाताओं को डोनर्स सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। अपने सम्बोधन में डॉ रीतेश सोनी ने बताया कि स्वेच्छिक रक्तदान एक महान सेवा है जो न केवल दूसरों की जान बचाती है बल्कि स्वयं दाता के स्वास्थ्य को भी लाभ पहुंचाती है। यदि हर स्वस्थ व्यक्ति समय-समय पर रक्तदान करे, तो हजारों लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है।



शिविर में आए आशा पाण्डेय, संतोष टाटा, चितरंजन सिंह, विनीत सिंह, शाहनवाज अख्तर, अभिषेक सिंह गिल्लू, अमित सिंह, धर्मेंद्र राय, रतन जी, आशीष अग्रवाल ने विषेश सहभागिता की।

अन्त में शिविर के संयोजकगण ने सभी रक्तदाताओं, कार्यक्रम में आए आगंतुकों, संस्था के सभी वोलेंटियर्स एवं ब्लड बैंक के सभी कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।