Breaking News

जिले के समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर एवं मॉडल शाप के अनुज्ञापियों 31 मार्च तक जमा करे अपना पीओसी मशीन

 


बलिया।। जिले में वर्ष 2024-25 के देशी शराब, विदेशी मदिरा एव बीयर की फुटकर बिक्री की दुकानों एवं मॉडल शाप के अनुज्ञापियों को सूचित करते हुए जिला आबकारी अधिकारी विजय कुमार शुक्ल ने बताया है कि अपने-अपने अनुज्ञापनों पर आवंटित पीओसी मशीनों को 31 मार्च को दुकानों की समयावधि की समाप्ति पर सुरक्षित रूप से क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षकों अथवा सेवा प्रदाता कम्पनी (ओएसिस) द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी में प्राप्त कराया जाना सुनिश्चित करें, ताकि वर्ष 2025-26 हेतु जनपद बलिया के देशी शराब, कम्पोजिट शाप एंव मॉडल शाप के नवचयनित अनुज्ञापियों को कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी से पीओसी मशीनें अपने पक्ष में आवंटित कराकर सेवा प्रदाता कम्पनी (ओएसिस) द्वारा अधिकृत किये गये प्रतिनिधि के सहयोग से इनका आई0ई0एस0सी0एम0एस0 पोर्टल से इंटीगेरेशन कराते हुए 01 अप्रैल से मदिरा की प्राप्ति एवं बिक्री किया जाना सुनिश्चित करें।